बानसूर (अलवर). प्रदेश में पिछले तीन दिनों से चल रही सियासी उठापटक की आग जयपुर से अब अलवर में पहुंच गई है. प्रदेश में ही सियासी हलचल के बीच दो गुट बट गए है. एक गुट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तो दूसरा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का.
दरअसल, जिले के बानसूर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को स्थानीय विधायक शकुंतला रावत का कुछ लोगों ने विरोध किया. क्योंकि बानसूर विधायक शकुंतला रावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खेमे में है. इस बात की नाराजगी को लेकर बानसूर में कुछ लोगों ने विधायक शकुंतला रावत के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद उनका जमकर विरोध किया गया. हालांकि, बानसूर थाना अधिकारी नरेश शर्मा ने बताया की इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. गश्त के दौरान चारों ओर पुलिस का पहरा है.
पढे़ंः अलवर: पाठ्यक्रम में इतिहास से छेड़छाड़ के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
सचिन पायलट समर्थकों ने मंत्री ममता भूपेश का किया जमकर विरोध
राजस्थान में पिछले तीन दिनों से जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मंगलवार के दिन सचिन पायलट को पार्टी और सरकार से निष्कासित कर दिया गया है. समर्थकों का कहना है कि सचिन पायलट की वजह से ही ममता भूपेश विधायक और सरकार में मंत्री बनी. लेकिन आज उनके विरोधियों से जा मिली. दौसा में सचिन पायलट समर्थकों ने मंत्री ममता भूपेश का जमकर विरोध करते हुए नारेबाजी की.