अलवर. मोस्ट वांटेड अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर राजस्थान में हरियाणा पुलिस के लिए नासूर बन चुका है. लगातार लंबे समय से आरोपी फरार चल रहा है. हरियाणा पुलिस को करीब 3 साल से चकमा दे रहा है तो वहीं, 10 महीने से राजस्थान पुलिस ने पपला गुर्जर को पकड़ने के लिए एडी छोटी तक का जोर लगा दिया है. लेकिन उसके बाद भी पुलिस अब तक पपला गुर्जर तक नहीं पहुंच पाई है.
दूसरी तरफ लगातार दोनों राज्यों की पुलिस पर दबाव बढ़ रहा है. एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का आरोपी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर अगस्त 2017 में पुलिस पर फायरिंग करके महेंद्रगढ़ कोर्ट से फरार हो गया था. इसके बाद से हरियाणा पुलिस गैंगस्टर पपला गुर्जर की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने फोन टैपिंग के आरोपों पर राजस्थान सरकार से मांगी रिपोर्ट
5 सितंबर 2019 की रात पपला गुर्जर अलवर पुलिस के हत्थे चढ़ा था. बहरोड़ पुलिस ने नगदी के साथ एक गाड़ी से पपला गुर्जर को पकड़ा था. अगले ही दिन सुबह बहरोड़ थाने में AK-47 व एके 56 जैसे आधुनिक हथियारों से फायरिंग करते हुए पपला के साथी उसे जेल के लॉकअप से निकाल कर ले गए थे. इस मामले में राजस्थान पुलिस ने गिरोह के करीब दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी पपला गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान : 65 RAS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
पपला का राजस्थान में नेटवर्क-
पपला गुर्जर हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है. लेकिन राजस्थान में भी इसका नेटवर्क मजबूत है. अलवर. भरतपुर, धौलपुर, सीकर झुंझुनू और नागौर जिलों में इसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. पपला गुर्जर के गुर्गे लगातार सक्रिय हैं, तो वहीं आए दिन कई घटनाओं में इसके गुर्गों का हाथ होने की आशंका मिलती है.
पुलिस पर बढ़ा दबाब-
हाल ही में पपला के एक गुर्गे को भरतपुर पुलिस ने दबोचा है. वहीं नागौर के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो पपला का पक्ष लेते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल को जान से मारने तक की धमकी दे दी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर शूटआउट के साथ दिन में ही गैंगस्टर विकास दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया. लेकिन पपला गुर्जर राजस्थान पुलिस को 10 महीने से चकमा दे रहा है. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से लगातार राजस्थान में हरियाणा पुलिस पर दबाव बढ़ गया है. पपला गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है. ऐसे में राजस्थान पुलिस के लिए पपला गुर्जर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चुनौती बन गया है.