अलवर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र भिवाड़ी पहुंचे. यहां वो श्री राम मंदिर के निर्माण में सहयोग राशि लेने पहुंचे. विश्व विख्यात बाबा मोहन राम ट्रस्ट की ओर से अयोध्या में बनाए जा रहे प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया. कार्यक्रम में जयपुर से पहुंचे अतिथियों का सम्मान किया गया. वहीं, समर्पण निधि संकलन के काम में लगे भारतीय जनता पार्टी के भिवाड़ी मंडल की ओर से भी करीब 7 लाख रुपए एकत्र कर समर्पण निधि के रूप में सौंपे गए.
बता दें, भारतीय जनता पार्टी की ओर से समर्पण निधि संकलन का कार्य जोर सोर से किया जा रहा है. कार्यक्रम में पहुंचे प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने कहा की श्री राम निर्माण में सभी का सहयोग जरूरी है, जिससे कि सभी की भावनाएं श्रीराम मंदिर से जुड़े. कुछ दिनों से चर्चाओं में आ रहे एनएसयूआई की ओर से श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदे के रूप में ₹1 लेने वाली प्रक्रिया पर पूछे जाने पर डॉ. शैलेंद्र ने कहा की जिसका जो भी सहयोग श्री राम मंदिर के निर्माण में हो सके वह सभी कर सकते हैं, लेकिन एनएसयूआई की इस पूरी प्रक्रिया में एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो गया. क्योकि डॉ. शैलेन्द्र का कहना है कि श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से कुछ सीमित के लोगों को ही चंदा एकत्र करने के लिए नामित किया गया है. ऐसे में कांग्रेस और NSUI की ओर से 1 रुपया चंदे के रूप में दिए जाने के आह्वान पर लोग आखिर किस तरह से आगे आ पाते हैं.