ETV Bharat / state

दुखद घटना पर राजनीति करना गलत, सभी पीड़ित परिवार की हिम्मत बढ़ाएं  : ममता भूपेश - गैंगरेप

थानागाजी गैंगरेप पीड़िता से बुधवार को मिलने पहुंचीं प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने ऐसे मामलों में पार्टियों को राजनीति नहीं करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि सभी को पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़े होना चाहिए.

ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत के दौरान महिला एंव बाल विकास मंत्री ममता भूपेश
author img

By

Published : May 15, 2019, 7:50 PM IST

Updated : May 15, 2019, 11:58 PM IST

थानागाजी (अलवर). गैंगरेप पीड़िता से मिलने थानागाजी पहुंचीं प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि इस समय जो लोग राजनीति कर रहे हैं. वो पूरी तरह से गलत हैं. सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर पीड़िता व उसके परिवार को शक्ति देनी चाहिए. जिससे वो नया जीवन शुरू कर सके.

उन्होंने कहा कि कानून बनाने से कुछ नहीं होता, लोगों को अपनी सोच में बदलाव करने की आवश्यकता है. मंत्री ममता भूपेश ने कहा थानागाजी में जो घटना हुई है, वो बड़ी ही दुखद है. इस समय पार्टियों को राजनीति छोड़कर एक साथ खड़ा होना चाहिए व पीड़ित परिवार व पीड़िता को हिम्मत दिलानी चाहिए.

वीडियोः थानागाजी मामले की पीड़िता से मिलने पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश

उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं. परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. जैसे ही मामले की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिली. उन्होंने तुरंत अलवर के एसपी को एपीओ किया. तो वहीं थानागाजी थाना प्रभारी को निलंबित किया. इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया.

ममता भूपेश ने कहा कि हर बात के लिए सरकार, प्रशासन व पुलिस को गलत साबित करना व उन पर आरोप लगाना गलत है. लोगों को अपनी सोच में बदलाव की आवश्यकता है. सभी के घरों में मां, बहन व बेटियां होती हैं. ऐसे में लड़कियों को समान समझना चाहिए व उन को बराबरी का हक देना चाहिए. ऐसे भी हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि महिलाओं को बराबरी का हक दे व उनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आगे बढ़ाए. जिससे देश आगे बढ़ सके.

थानागाजी (अलवर). गैंगरेप पीड़िता से मिलने थानागाजी पहुंचीं प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि इस समय जो लोग राजनीति कर रहे हैं. वो पूरी तरह से गलत हैं. सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर पीड़िता व उसके परिवार को शक्ति देनी चाहिए. जिससे वो नया जीवन शुरू कर सके.

उन्होंने कहा कि कानून बनाने से कुछ नहीं होता, लोगों को अपनी सोच में बदलाव करने की आवश्यकता है. मंत्री ममता भूपेश ने कहा थानागाजी में जो घटना हुई है, वो बड़ी ही दुखद है. इस समय पार्टियों को राजनीति छोड़कर एक साथ खड़ा होना चाहिए व पीड़ित परिवार व पीड़िता को हिम्मत दिलानी चाहिए.

वीडियोः थानागाजी मामले की पीड़िता से मिलने पहुंची महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश

उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं. परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है. जैसे ही मामले की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिली. उन्होंने तुरंत अलवर के एसपी को एपीओ किया. तो वहीं थानागाजी थाना प्रभारी को निलंबित किया. इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया.

ममता भूपेश ने कहा कि हर बात के लिए सरकार, प्रशासन व पुलिस को गलत साबित करना व उन पर आरोप लगाना गलत है. लोगों को अपनी सोच में बदलाव की आवश्यकता है. सभी के घरों में मां, बहन व बेटियां होती हैं. ऐसे में लड़कियों को समान समझना चाहिए व उन को बराबरी का हक देना चाहिए. ऐसे भी हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि महिलाओं को बराबरी का हक दे व उनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आगे बढ़ाए. जिससे देश आगे बढ़ सके.

Intro:अलवर के थानागाजी पहुंची प्रदेश सरकार में मंत्री ममता भूपेश ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा इस समय जो लोग राजनीति कर रहे हैं। वो पूरी तरह से गलत हैं। सभी पार्टियों को एक साथ मिलकर पीड़िता व उसके परिवार को शक्ति देनी चाहिए। जिससे वो नया जीवन शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि कानून बनाने से कुछ नहीं होता, लोगों को अपनी सोच में बदलाव करने की आवश्यकता है।


Body:अलवर के थानागाजी में पहुंची प्रदेश सरकार के मंत्री ममता भूपेश ने कहा थानागाजी में जो घटना हुई है, वो बड़ी ही दुखद है। इस समय पार्टियों को राजनीति छोड़कर एक साथ खड़ा होना चाहिए व पीड़ित परिवार व पीड़िता को हिम्मत दिलानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं। परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। जैसे ही मामले की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री को मिली। उन्होंने तुरंत अलवर के एसपी को एपीओ किया। तो वहीं थानागाजी थाना प्रभारी को निलंबित किया। इस मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया।


Conclusion:ममता भूपेश ने कहा कि हर बात के लिए सरकार, प्रशासन व पुलिस को गलत साबित करना व उन पर आरोप लगाना गलत है। लोगों को अपनी सोच में बदलाव की आवश्यकता है। सभी के घरों में मां, बहन व बेटियां होती हैं। ऐसे में लड़कियों को समान समझना चाहिए व उन को बराबरी का हक देना चाहिए।

ऐसे भी हम सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि महिलाओं को बराबरी का हक दे व उनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आगे बढ़ाए। जिससे देश आगे बढ़ सके।
Last Updated : May 15, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.