अलवर. जिले के चूड़ी मार्केट को जिला प्रशासन ने खोलने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में सोमवार को चूड़ी मार्केट के व्यापारी जिला कलेक्टर और श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली से मिले थे और बाजार खोलने की मांग की थी. यह बाजार इसलिए बंद रखा गया था क्योंकि यहां भीड़ सबसे ज्यादा रहती है.
पुलिस ने मंगलवार को बाजारों में गश्त की और लोगों को गाइडलाइन की पालन करने के लिए समझाइश की. वहीं, जो लोग कोरोना गाइडलान की पालना नहीं कर रहे हैं. पुलिस उनके खिलाफ राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई भी कर रही है.
पढ़ें- विधानसभा कार्यवाही के दौरान विधायक में दिखे कोरोना के लक्षण, तो 751 नंबर कमरे में रहेगी ये व्यवस्था
कोतवाली थाने के एएसआई मदनलाल ने बताया कि सुबह 7 से 2 के बीच बाजार खुलने और सामान की खरीद के लिए छूट दी जाती है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालन करना जरूरी है. लेकिन कई लोग दुकानों पर अनावश्यक भीड़ इक्ट्ठा हो रही है. वहीं, कई दुकानदार खुद गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं.
ऐसे में पुलिस लोगों से आग्रह कर रही है कि वह अनावश्यक बाहर ना निकलें और अगर निकल रहे हैं, तो मास्क पहन कर निकलें. एएसआई ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने उन बाजारों में गश्त की जहां भीड़ की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. इनमें सब्जी मंडी, पंसारी बाजार और होप सर्कस के आसपास के बाजार शामिल हैं.