ETV Bharat / state

नीमराणा ब्लाइंड मर्डर का खुलासा....पुलिस ने 2 आरोपियों को हरियाणा से किया गिरफ्तार - ट्रक ड्राइवर हत्या में आरोपी गिरफ्तार

अलवर के नीमराणा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में दो आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुनाह कुबूल किया है.

ट्रक ड्राइवर हत्या में आरोपी गिरफ्तार, Accused arrested in truck driver murder
ट्रक ड्राइवर हत्या में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 7:42 PM IST

नीमराणा (अलवर). इलाके की पुरानी बावड़ी में सप्ताहभर पहले एक ट्रक ड्राइवर की हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी. ऐसे में सोमवार को भिवाड़ी स्पेशल ब्रांच ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

नीमराणा डीएमपी लोकेश मीणा ने बताया कि 6 दिसंबर को नीमराणा की बावड़ी में एक लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान सूबे सिंह के तौर पर हुई थी. पुलिस ने लाश को बावड़ी से निकलवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनो को सौंप दिया. इसके बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर स्पेशल ब्रांच की टीम गठित की गई. टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए अरविंद और प्रमोद उर्फ मच्छा को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सूबे सिंह से डंपर लूटकर वे इसे बेचने की फराक में थे. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सूबे सिंह को शराब पार्टी के बहाने कनीना बुलाया और डंपर गायब करने की बात कही. जिस पर सूबे सिंह ने उनकी साजिश में शामिल होने से इनकार कर दिया. बस यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी और उन्होंने गला दबाकर सूबे सिंह की हत्या कर शव को नीमराणा की बावड़ी में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए.

पढे़ं- सवालों के घेरे में SMS अस्पताल में करोड़ों का हार्ट वाल्व टेंडर, अयोग्य फर्म को कर लिया शामिल

स्पेशल टीम ने मृतक सूबे सिंह के फोन और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच पड़ताल की. इसके बाद दोनों युवकों पर शक हुआ तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ही सूबे सिंह की हत्या की है.

नीमराणा (अलवर). इलाके की पुरानी बावड़ी में सप्ताहभर पहले एक ट्रक ड्राइवर की हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी. ऐसे में सोमवार को भिवाड़ी स्पेशल ब्रांच ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

नीमराणा डीएमपी लोकेश मीणा ने बताया कि 6 दिसंबर को नीमराणा की बावड़ी में एक लाश मिलने की सूचना मिली थी. मृतक की पहचान सूबे सिंह के तौर पर हुई थी. पुलिस ने लाश को बावड़ी से निकलवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनो को सौंप दिया. इसके बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश पर स्पेशल ब्रांच की टीम गठित की गई. टीम ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए अरविंद और प्रमोद उर्फ मच्छा को रोहतक हरियाणा से गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सूबे सिंह से डंपर लूटकर वे इसे बेचने की फराक में थे. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सूबे सिंह को शराब पार्टी के बहाने कनीना बुलाया और डंपर गायब करने की बात कही. जिस पर सूबे सिंह ने उनकी साजिश में शामिल होने से इनकार कर दिया. बस यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी और उन्होंने गला दबाकर सूबे सिंह की हत्या कर शव को नीमराणा की बावड़ी में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए.

पढे़ं- सवालों के घेरे में SMS अस्पताल में करोड़ों का हार्ट वाल्व टेंडर, अयोग्य फर्म को कर लिया शामिल

स्पेशल टीम ने मृतक सूबे सिंह के फोन और सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच पड़ताल की. इसके बाद दोनों युवकों पर शक हुआ तो दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ही सूबे सिंह की हत्या की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.