बानसूर (अलवर). राज्य सरकार तथा जिला कलेक्टर के आदेशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान बानसूर में व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर खोलकर शटर की नीचे से ग्राहकों को सामान दे रहा है. ऐसे में बानसूर में पुलिस हर गली में गस्त लगाकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही जुर्माना वसूला जा रहा है.
पुलिस द्वारा कार्रवाई करने पर दुकानदारों में खलबली मच गई है. बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह तथा एसआई देशराज सिंह कस्बे के बीट पुलिसकर्मी अनिल कुमार ने आरएसी पुलिस जाब्ता के साथ बानसूर कस्बे निरंतर गस्त कर पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. राज्य सरकार द्वारा जन अनुशासन पकवाड़ा 3 मई तक किया गया है, जिसकी पालना करवाने के लिए बानसूर उपखंड प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें- चूरू में इंसान बने हैवान..शराब के नशे में धुत आरोपियों ने युवक के मुंह में डाले जलते अंगारे
इस माह में विवाह शादियां होने के कारण ग्राहक भी बाजारों में चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में दुकानदार भी अच्छे दामों में दुकानदारी कर रहे हैं. वहीं ग्राहकों की मजबूरी होने के कारण चोरी छुपे दुकानों में खरीदारी करने में लगे हुए हैं, लेकिन कई दुकानदार दुकानों के पीछे की ओर से सीढ़ी लगाकर छत के ऊपर से ग्राहकों को नीचे दुकान में ले जा रहे हैं.