रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में वार्ड नंबर 12, 13, 14, 15, 16 में पेयजल की विकट समस्या, बिजली समस्या खड़ी हो गई है. बस स्टैंड से होते हुए भूड़ वाले हनुमान मंदिर और रेलवे स्टेशन रोड पर कस्बे का गंदा पानी आने के कारण तालाब का रूप ले चुके सड़क मार्ग की समस्या समाधान को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने अपने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन से पहले टेंट लगाने को लेकर एसडीएम की ओर से धारा 144 का हवाला देकर टेंट नहीं लगाने दिया गया. इस पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने आपत्ति जताई कि जब आज से 5 दिन पहले लिखित में मेरे कार्यकर्ताओं की ओर से आपको सूचित किया गया तब आपने धारा 144 और धरना प्रदर्शन के बारे में क्यों नहीं सूचित किया.
पढ़ें- अलवर: शॉर्ट सर्किट से एक मकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
इसके बाद पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एसडीएम कैलाश शर्मा को ज्ञापन देते हुए मांग की कि आज मेरा सांकेतिक धरना है. यदि शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पुणे धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस अवसर पर विधायक ज्ञानदेव आहूजा के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, जवाहर तनेजा, कैलाश खंडेलवाल, गौरव सोनी, राजेंद्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.