अलवर. अखेपुरा मोहल्ले में रात 8 बजे के आसपास पहाड़ से सटे हुए एक घर में दीवार से कूदकर पैंथर ने एक सुअर के बच्चे का शिकार कर लिया. उसके बाद पैंथर एक घर में घुसने लगा. इस पर बच्चे और लोगों ने शोर मचा दिया. आवाज सुनकर पैंथर जंगल की तरफ भाग गया.पैंथर की सूचना आग की तरह मोहल्ले में फैल गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए और पैंथर की तलाश करने लगे. मामले की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई.
वन विभाग की टीम ने देर रात तक जंगल में पैंथर को तलाश किया।. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका.शहर में पेंथर आने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ दिन पहले भी अलवर शहर के बीचो-बीच स्कीम नंबर दो में एक घर की छत पर पैंथर बैठा हुआ नजर आया. तो वहीं 7 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर के पैंथर को सरिस्का के जंगलों में छोड़ा था. उसके बाद से लगातार अलवर शहर में विभिन्न जगहों पर पैंथर नजर आने और पैंथर द्वारा शिकार करने की घटनाएं हो रही है.
हालांकि इस पूरे मामले पर वन विभाग के अधिकारी चुप है. लोगों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते शहर में पैंथर आ रहे हैं. पेंथर की सूचना से लोग खा से डरे हुए हैं. पहाड़ और जंगल के आसपास क्षेत्र में रहने वाले लोग रात को जागकर पहरा दे रहे हैं और अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते हैं.