अलवर. 1971 में भारत-पाक युद्ध में भारतीय जीत के 50वें वर्ष के उपलक्ष में आर्मी की ओर से स्वर्णिम विजय मसान निकाली जा रही है. इस मशाल यात्रा के सम्मान में अलवर पुलिस द्वारा सोमवार को परेड की गई. इससे पूर्व आर्मी के अधिकारी मशाल को लेकर अलवर पुलिस लाइन पहुंचे. जहां एसपी तेजस्विनी गौतम को यह मशाल सौंपी गई.
इस दौरान जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, कर्नल रजनीश सहित आर्मी के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों ने मशाल पर पुष्पांजलि करते हुए शहीदों को नमन किया. इस दौरान विजय वर्ष के उपलक्ष में अलवर पुलिस की ओर से कैलेंडर का भी विमोचन किया गया.
कार्यक्रम का सफल संचालन आईपीएस जेस्टा मैत्रीय ने किया. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि अलवर मिलिट्री स्टेशन पर विजय दिवस मशाल के आगमन पर जो 5 से 15 दिसंबर तक अलवर में हैं. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को विजय दिवस मशाल पुलिस लाइन अलवर में पहुंची है. इस अवसर पर विधिवत परेड का आयोजन हुआ.
उन्होंने बताया कि अलवर पुलिस की ओर से 6 जनवरी को वेबीनार के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस पेंटिंग प्रतियोगिता में करीब 750 से ज्यादा प्रविष्ट प्राप्त हुई. जिसमें 18 बच्चों को चयनित किया गया. वहीं आज के समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया. एसपी गौतम ने बताया कि वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जो विजय हासिल हुई. उसके 50 साल पूरे होने पर इसे मनाया जा रहा है, ताकि हम सब गौरवान्वित महसूस कर सकें.
पढ़ें: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा- नामांकन और प्रचार के दौरान करें कोरोना गाइड लाइंस का पालन
उल्लेखनीय है कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के प्रतीक के रूप में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है. इसी युद्ध के बाद से बांग्लादेश एक देश के रूप में अस्तित्व में आया था. 16 दिसंबर 2020 को विजय दिवस के 50 साल पूरे हो गए तब से इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है.