मुंडावर (अलवर). जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के निर्देशन और एएसपी नीमराना जयपाल यादव और सीओ नीमराना लोकेश मीना के सुपरविजन में मुंडावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तहत थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने मुंडावर क्षेत्र के श्योपुर-भेडंटा स्थित नीमली के पहाड़ों में दबिश देकर अवैध खनन के पत्थर भरने गए ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है.
अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत जब्त किए गए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस थाने लेकर आई. पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हडकंप मच गया है. वहीं कार्रवाई को देखकर मौके से ट्रैक्टर चालक, अवैध खनन माफियां भाग गए. वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
बिना मास्क के लोगों पर की गई कार्रवाई...
कोरोना महामारी का प्रकोप जिले में पैर पसारता जा रहा है, लेकिन कस्बे में सरकार की एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले लोग बाजार में स्वयं को असुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों के जीवन को भी खतरे में डाल रहे हैं. सोमवार को तहसीलदार रोहिताश पारीक और मुंडावर थाना पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं बिना मास्क के घूमने वाले राहगीरों, वाहन चालकों एवं दुकानदारों के चालान काटने की कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- भिवाड़ी में दर्दनाक हादसा, कमरे में रखे कपास में आग लगने से दादी और पोता जिंदा जले
तहसीलदार रोहिताश पारीक के नेतृत्व में उपखंड प्रशासन और पुलिस जवानों ने बाजार में गश्त कर कोरोना से बचाव के लिए सरकार की एडवाइजरी का उल्लंघन करने वाले राहगीरों, वाहन चालकों एवं दुकानदारों के चालान काटने की कार्रवाई की गई है, जिससे बिना सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के घूम रहे लोगों एवं दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. तहसीलदार रोहिताश पारीक ने बताया कि बाजार में कुल 13 राहगीरों, वाहन चालकों एवं दुकानदारों का चालान काटकर कुल 4000 रुपए जुर्माना वसूला गया है.