ETV Bharat / state

हादसे को निमंत्रण देता मोबाइल टॉवर...एसडीएम से लगाई टॉवर हटाने की गुहार

अलवर जिले के भिवाड़ी में एक मोबाइल टॉवर भ्रष्टाचार के खेल के चलते अवैध रूप से सरकारी जमीन पर लगा है जो की हादसे को निमंत्रण दे रहा है.

author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:17 AM IST

अलवर जिले के भिवाड़ी में मोबाइल टॉवर

अलवर. जिले के भिवाड़ी में लोग पानी की टंकी गिरने के बड़े हादसे से उभरे भी नहीं थे कि उसी स्थान पर एक नया डर सताने लगा है. भ्रष्टाचार के खेल के चलते अवैध रूप से सरकारी जमीन पर लगा मोबाइल टॉवर हादसे को निमंत्रण दे रहा है. मोबाईल टॉवर जिस जगह लगा हुआ है. वहां कुछ महिने पहले ही पानी की टंकी अचानक भरभराकर गिर गई थी. जिससे लोगों में अभी तक दहशत का माहौल है. इसीलिए स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायत देकर अवैध मोबाईल टॉवर को हटाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोबाइल टावर की ऊंचाई करीब 100 फीट है और टॉवर जिस जगह पर लगा है वह जमीन की मिट्टी पास के नाले की वजह से गीली रहती है.

हादसे को निमंत्रण देता मोबाइल टॉवर...एसडीएम को शिकायत देकर हटाने की मांग

जिससे टॉवर थोड़ी सी हवा के झोंके से ऊपर से झुकता जाता है. ऐसे में टॉवर से 50 से 70 फीट दूर बने फ्लेट और गणपति टॉवर के लोगों के लिए हादसे से बड़ा नुकसान हो सकता है. इस शिकायत के बाद एसडीएम ने रीको और नगर परिषद भिवाड़ी को मोबाईल टॉवर की रिपोर्ट मांगी और हादसे होने की स्थिति में जानमाल के लिए जिम्मेदार उन्हें ठहराया जाएगा. इस पत्र के बाद रीको ने टॉवर लगाने की अनुमति नहीं देने का पत्र एसडीएम को भेज दिया और नगर परिषद की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

एसडीएम ने तत्काल मोबाइल टॉवर को हटाने के आदेश दिए है. गौरतलब है की 3 महिने पहले मोबाइल टावर के पास करोड़ों की लागत से बनी नई पानी की टंकी धराशाही हो गई थी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी. इसीलिए स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायत देकर अवैध मोबाईल टॉवर को हटाने की मांग की है.

अलवर. जिले के भिवाड़ी में लोग पानी की टंकी गिरने के बड़े हादसे से उभरे भी नहीं थे कि उसी स्थान पर एक नया डर सताने लगा है. भ्रष्टाचार के खेल के चलते अवैध रूप से सरकारी जमीन पर लगा मोबाइल टॉवर हादसे को निमंत्रण दे रहा है. मोबाईल टॉवर जिस जगह लगा हुआ है. वहां कुछ महिने पहले ही पानी की टंकी अचानक भरभराकर गिर गई थी. जिससे लोगों में अभी तक दहशत का माहौल है. इसीलिए स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायत देकर अवैध मोबाईल टॉवर को हटाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मोबाइल टावर की ऊंचाई करीब 100 फीट है और टॉवर जिस जगह पर लगा है वह जमीन की मिट्टी पास के नाले की वजह से गीली रहती है.

हादसे को निमंत्रण देता मोबाइल टॉवर...एसडीएम को शिकायत देकर हटाने की मांग

जिससे टॉवर थोड़ी सी हवा के झोंके से ऊपर से झुकता जाता है. ऐसे में टॉवर से 50 से 70 फीट दूर बने फ्लेट और गणपति टॉवर के लोगों के लिए हादसे से बड़ा नुकसान हो सकता है. इस शिकायत के बाद एसडीएम ने रीको और नगर परिषद भिवाड़ी को मोबाईल टॉवर की रिपोर्ट मांगी और हादसे होने की स्थिति में जानमाल के लिए जिम्मेदार उन्हें ठहराया जाएगा. इस पत्र के बाद रीको ने टॉवर लगाने की अनुमति नहीं देने का पत्र एसडीएम को भेज दिया और नगर परिषद की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

एसडीएम ने तत्काल मोबाइल टॉवर को हटाने के आदेश दिए है. गौरतलब है की 3 महिने पहले मोबाइल टावर के पास करोड़ों की लागत से बनी नई पानी की टंकी धराशाही हो गई थी. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी. इसीलिए स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायत देकर अवैध मोबाईल टॉवर को हटाने की मांग की है.

Intro:एंकर - भिवाडी में लोग पानी की टंकी गिरने के बड़े हादसे से उभरे भी नही थे कि उसी स्थान पर एक नया डर सताने लगा है। भ्रस्टाचार के खेल के चलते अवैध रूप से सरकारी जमीन पर लगा मोबाइल टॉवर हादशे को निमंत्रण दे रहा है। मोबाईल टॉवर जिस जगह लगा हुआ है। वहाँ कुछ माह पूर्व ही पानी की टँकी अचानक भरभराकर गिर गई थी।जिससे लोगों में अभी तक दहशत का माहौल है Body:इसीलिए स्थानीय लोगो ने एसडीएम को शिकायत देकर अवैध मोबाईल टॉवर को हटाने की मांग की है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि मोबाइल टावर की ऊँचाई करीब 100 फीट है और टॉवर जिस जगह पर लगा है वह जमीन की मिट्टी पास के नाले की वजह से गीली रहती है जिससे टॉवर थोड़ी सी हवा के झोंके से ऊपर से झुकता जाता है। ऐसे में टॉवर से 50 से 70 फीट दूर बने फ्लेट ओर गणपति टॉवर के लागो के लिए हादशे से बड़ा नुकसान हो सकता है। इस शिकायत के बाद एसडीएम ने रीको ओर नगर परिषद भिवाडी को मोबाईल टॉवर की रिपोर्ट मांगी और हादशे होने की स्थिति में जानमाल के लिए जिम्मेदार उन्हें ठहराया जाएगा। इस पत्र के बाद रीको ने टावर लगाने की अनुमति नही देने का पत्र एसडीएम को भेक दिया और नगर परिषद की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसडीएम ने तुंरन्त मोबाइल टॉवर को हटाने के आदेश दिए है।

गौरतलब है की 3 माह पूर्व मोबाइल टावर के पास करोड़ो की लागत से बनी नई पानी की टँकी धराशाही हो गई थी। जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी।

बाईट - खेमाराम एसडीएम तिजारा

बाईट - सुभाष चंद्र स्थनीय निवासी व एप्लिकेंट

बाईट - ग्यारसराम स्थानिएConclusion:इसीलिए स्थानीय लोगो ने एसडीएम को शिकायत देकर अवैध मोबाईल टॉवर को हटाने की मांग की है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि मोबाइल टावर की ऊँचाई करीब 100 फीट है और टॉवर जिस जगह पर लगा है वह जमीन की मिट्टी पास के नाले की वजह से गीली रहती है जिससे टॉवर थोड़ी सी हवा के झोंके से ऊपर से झुकता जाता है। ऐसे में टॉवर से 50 से 70 फीट दूर बने फ्लेट ओर गणपति टॉवर के लागो के लिए हादशे से बड़ा नुकसान हो सकता है। इस शिकायत के बाद एसडीएम ने रीको ओर नगर परिषद भिवाडी को मोबाईल टॉवर की रिपोर्ट मांगी और हादशे होने की स्थिति में जानमाल के लिए जिम्मेदार उन्हें ठहराया जाएगा। इस पत्र के बाद रीको ने टावर लगाने की अनुमति नही देने का पत्र एसडीएम को भेक दिया और नगर परिषद की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। एसडीएम ने तुंरन्त मोबाइल टॉवर को हटाने के आदेश दिए है।

गौरतलब है की 3 माह पूर्व मोबाइल टावर के पास करोड़ो की लागत से बनी नई पानी की टँकी धराशाही हो गई थी। जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे और एक महिला की मौत हो गई थी।

बाईट - खेमाराम एसडीएम तिजारा

बाईट - सुभाष चंद्र स्थनीय निवासी व एप्लिकेंट

बाईट - ग्यारसराम स्थानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.