अलवर. जिले में टिड्डियों के संभावित हमले को लेकर प्रशासन और कृषि विभाग पूरी तरह सतर्क और चौकन्ना है. इसके लिए सोमवार को कृषि विभाग कार्यालय में जयपुर से आए उपनिदेशक उदय भान सिंह ने सभी अधिकारियों की बैठक ली. इसके लिए समस्त सहायक कृषि अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी गई है. उपनिदेशक ने बताया कि टिड्डियों से बचाव के लिए पर्याप्त कीटनाशक रसायन उपलब्ध है.
कृषि विभाग के उपनिदेशक उदय भान सिंह ने बताया कि टिड्डी का प्रकोप पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा है और अभी अलवर जिले में एक दो जगह को छोड़कर टिड्डियों का हमला नहीं हुआ है. रविवार को इन टिड्डियों ने झज्जर और हरियाणा के आसपास के इलाकों में काफी नुकसान किया है. इसी को देखते हुए अलवर में मुकम्मल तैयारियां कर ली गई है. जिले में अभी तक प्रतापगढ़ में ही टिड्डी दल पहुंचा था, लेकिन वह रास्ता बदल कर वापस चला गया. उपनिदेशक ने बताया कि टिड्डियों से बचाव के लिए पर्याप्त कीटनाशक रसायन उपलब्ध हैं और कृषि विभाग की तरफ से पूरी तैयारियां कर रखी है.
यह भी पढ़ें : टिड्डी टेररः भरतपुर के डीग में टिड्डियों का आतंक, किसानों की फसलें कर गईं चट
बता दें कि नागौर में पिछले 2 महीनों से टिड्डी दल आतंक मचा रही है. अब यह टिड्डियां मकराना के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीणों इलाकों में उत्पाद मचा रही हैं. ग्रामीण इलाकों में प्रवेश करते ही टिड्डियों ने खेतों में बोई गई फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. टिड्डी दलों के प्रवेश के साथ ही किसानों के माथों पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. कृषि विभाग टिड्डियों के प्रवेश की जानकारी मिलने के बाद भी किसानों की कोई सहायता नहीं कर रहा है.