ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टरों पर मेडिकल टीम की छापामार कार्रवाई, एक मेडिकल स्टोर सीज

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:06 PM IST

अलवर के मुंडावर कस्बे में चिकित्सा दल ने 3 झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान एक मेडिकल स्टोर को सीज कर दवाइयों को जब्त कर लिया. साथ ही अन्य चिकित्सकों को नोटिस दिया है. छापे से मचे हड़कंप से कस्बे के अन्य चिकित्सक अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.

medical team action, झोलाछाप डॉक्टरों पर छापा
झोलाछाप डॉक्टरों पर मेडिकल टीम की छापामार कार्रवाई

मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर कस्बे में मेडिकल टीम ने क्लीनिक संचालित कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने एक मेडिकल की दुकान को सीज किया है. कस्बे के बाकी झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.

झोलाछाप डॉक्टरों पर मेडिकल टीम की छापामार कार्रवाई

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. साथ ही मरीजों की स्थिति का फायदा उठा कर मोटी रकम भी वसूल कर रहे थे. इसकी शिकायतें उपखंड प्रशासन को लगातार मिल रही थीं. जिसके बाद उपखंड अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल गोठवाल, डीएसपी त्रिलोकीनाथ, थानाधिकारी सहित मेडिकल टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर छापा मारा.

पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

कस्बे के यादव क्लिनिक, रावत क्लिनिक सहित अन्य झोलाछाप की दुकानों पर पहुंचकर छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. चिकित्सा विभाग के दल ने यादव क्लीनिक के नाम से झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को सीज कर दिया और वहां पर मिले अवैध दवाइयों के जखीरे को भी सीज कर दिया.

छापामार कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए. वहीं रावत क्लीनिक को चिकित्सा दल ने नोटिस दिया और नोटिस का जवाब नहीं देने तक क्लीनिक को नहीं खोलने के लिए पाबंद कर दिया.

पढ़ें- जोधपुर: सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाला गिरफ्तार

वहीं सीएमएचओ अलवर से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले भर में अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. कारवाई के चलते झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और कई दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए. साथ ही मेडिकल स्टोर वाले भी अपनी दुकानें बंद कर चले गए. प्रशासन द्वारा सीज किए गए यादव क्लिनिक के अंदर मरीजों को भर्ती करने के लिए पास-पास 6 बेड लगे हुए थे.

मुंडावर (अलवर). जिले के मुंडावर कस्बे में मेडिकल टीम ने क्लीनिक संचालित कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने एक मेडिकल की दुकान को सीज किया है. कस्बे के बाकी झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए.

झोलाछाप डॉक्टरों पर मेडिकल टीम की छापामार कार्रवाई

तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे. साथ ही मरीजों की स्थिति का फायदा उठा कर मोटी रकम भी वसूल कर रहे थे. इसकी शिकायतें उपखंड प्रशासन को लगातार मिल रही थीं. जिसके बाद उपखंड अधिकारी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल गोठवाल, डीएसपी त्रिलोकीनाथ, थानाधिकारी सहित मेडिकल टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर छापा मारा.

पढ़ें- SPECIAL: अजमेर की पहली ऐसी ग्राम पंचायत जहां CCTV से हो रही है निगरानी

कस्बे के यादव क्लिनिक, रावत क्लिनिक सहित अन्य झोलाछाप की दुकानों पर पहुंचकर छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. चिकित्सा विभाग के दल ने यादव क्लीनिक के नाम से झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को सीज कर दिया और वहां पर मिले अवैध दवाइयों के जखीरे को भी सीज कर दिया.

छापामार कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए. वहीं रावत क्लीनिक को चिकित्सा दल ने नोटिस दिया और नोटिस का जवाब नहीं देने तक क्लीनिक को नहीं खोलने के लिए पाबंद कर दिया.

पढ़ें- जोधपुर: सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट वायरल करने वाला गिरफ्तार

वहीं सीएमएचओ अलवर से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले भर में अभियान चलाकर झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी. कारवाई के चलते झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और कई दुकानें बंद कर रफूचक्कर हो गए. साथ ही मेडिकल स्टोर वाले भी अपनी दुकानें बंद कर चले गए. प्रशासन द्वारा सीज किए गए यादव क्लिनिक के अंदर मरीजों को भर्ती करने के लिए पास-पास 6 बेड लगे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.