बानसूर (अलवर). बानसूर में शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को याद किया गया. इस मौके पर गांव मुगलपुर में शहीद हंसराज गुर्जर की प्रतिमा पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर नमन किया. ग्रामीणों ने कहा कि भारत माता की रक्षा के लिए बानसूर के सपूतों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए, जिस पर उन्हें नाज है.
गांव हाजीपुर में शहीद संदीप यादव की प्रतिमा पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि (Tributes paid to Martyrs on Shaheed Diwas) दी. इस मौके पर वीर सपूतों को याद किया गया. इस दौरान युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर शहीदों को याद किया. आगामी युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि वह भी इन वीरों की तरह भारत माता की रक्षा के लिए सेना में जाकर देश की रक्षा करें. ग्रामीणों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे.
पढ़ें: झुंझुनू में शहीद दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
उधर बानसूर के नगर पालिका में शहीद दिवस के मौके पर महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि मनाई गई. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर महात्मा गांधी को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सावत चनेजा ने कहा शहीदों से ही प्रेरणा मिलती है और ज्यादा से ज्यादा युवा भारतीय सेना में भाग लें. देश की सेवा करें. देश की सेवा और राष्ट्र की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है. शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान करें.