ETV Bharat / state

अलवर शहर के आसमान में मंडराता दिखा टिड्डी दल, कंट्रोल ऑपरेशन जारी - अलवर में कृषि विभाग

अलवर में बानसूर होते हुए टिड्डी दल शुक्रवार दोपहर अलवर शहर पहुंचा. इस दौरान कृषि विभाग द्वारा टिड्डियों के नियंत्रण के तमाम दावे फेल होते दिखाई दिए. वहीं, कृषि उप निरीक्षक पीसी मीणा ने कहा कि लगातार कृषि विभाग की टीम टिड्डियों पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. जगह-जगह कंट्रोल ऑपरेशन जारी है.

अलवर में टिड्डी दल, Alwar News
अलवर पहुंचा टिड्डी दल, कंट्रोल ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 6:19 PM IST

अलवर. जिले में हरियाणा की ओर से टिड्डी दल ने प्रवेश किया है. टिड्डी दल बानसूर होते हुए शुक्रवार दोपहर अलवर शहर पहुंचा. इसके बाद शहर के आसमान पर टिड्डियां बड़ी संख्या में मंडराती देखी गई. अलवर शहर के स्कीम-1, स्कीम-2, स्कीम-3, शिवाजी पार्क, तूलेड़ा, मन्ना का और बाहरी क्षेत्रों में टिड्डियों का प्रकोप ज्यादा दिखाई दिया.

पढ़ें: जयपुर : 30 साल बाद टिड्डियों ने कोटपूतली पर बोला धावा, ग्रामीण परेशान

टिड्डियां गुरुवार शाम तक बानसूर क्षेत्र में थी और शुक्रवार दोपहर अलवर शहर में पहुंची. इसके अलावा टिड्डियों का एक दल हवा के साथ रामगढ़ पहुंच गया. वहीं, कृषि विभाग द्वारा टिड्डियों के नियंत्रण के तमाम दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. टिड्डियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का काफी नुकसान किया है. शहर में टिड्डी दल के आते ही लोग छतों पर चढ़ गए. टिड्डियों को भगाने के लिए पटाखे और थाली बजाने लगे.

अलवर पहुंचा टिड्डी दल, कंट्रोल ऑपरेशन जारी

पढ़ें: अलवर: बानसूर में टिड्डियों का हमला, किसानों ने थाली बजाकर किया भगाने का प्रयास

कृषि विभाग में उप निरीक्षक पीसी मीणा ने बताया कि टिड्डी दल गुरुवार शाम तक बानसूर में था. इस दौरान कृषि विभाग की तरफ से कंट्रोल ऑपरेशन किया गया. उसके बाद कि टिड्डी दल शुक्रवार को नारायणपुर होते हुए सरिस्का और माधवगढ़ होते हुए अलवर शहर में आया. हवा के साथ टिड्डी दल रामगढ़ होते हुए झिरका, फिरोजपुर और भरतपुर की तरफ निकल चुका है.

पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच से पहले पूनिया का बयान, कहा- कृषि राज्य मंत्री के संज्ञान में पूरा मामला

कृषि उप निरीक्षक ने कहा कि टिड्डी दल के फसलों और पेड़ों पर बैठने के दौरान कई जगहों पर फायर ब्रिगेड की मदद से दवाई का छिड़काव किया गया है. लगातार कृषि विभाग की टीम टिड्डियों पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. जगह-जगह कंट्रोल ऑपरेशन जारी है.उन्होंने कहा कि टिड्डियों से अगर किसानों को फसल बचानी है तो थाली, ताली और डीजे बजाने के साथ ही कृषि विभाग को भी तुरंत सूचित करें. उन्होंने कहा कि टिड्डियां आवाज सुनते ही उड़ने लग जाती हैं और हवा के रुख की तरफ चल देती हैं.

अलवर. जिले में हरियाणा की ओर से टिड्डी दल ने प्रवेश किया है. टिड्डी दल बानसूर होते हुए शुक्रवार दोपहर अलवर शहर पहुंचा. इसके बाद शहर के आसमान पर टिड्डियां बड़ी संख्या में मंडराती देखी गई. अलवर शहर के स्कीम-1, स्कीम-2, स्कीम-3, शिवाजी पार्क, तूलेड़ा, मन्ना का और बाहरी क्षेत्रों में टिड्डियों का प्रकोप ज्यादा दिखाई दिया.

पढ़ें: जयपुर : 30 साल बाद टिड्डियों ने कोटपूतली पर बोला धावा, ग्रामीण परेशान

टिड्डियां गुरुवार शाम तक बानसूर क्षेत्र में थी और शुक्रवार दोपहर अलवर शहर में पहुंची. इसके अलावा टिड्डियों का एक दल हवा के साथ रामगढ़ पहुंच गया. वहीं, कृषि विभाग द्वारा टिड्डियों के नियंत्रण के तमाम दावे फेल होते दिखाई दे रहे हैं. टिड्डियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों का काफी नुकसान किया है. शहर में टिड्डी दल के आते ही लोग छतों पर चढ़ गए. टिड्डियों को भगाने के लिए पटाखे और थाली बजाने लगे.

अलवर पहुंचा टिड्डी दल, कंट्रोल ऑपरेशन जारी

पढ़ें: अलवर: बानसूर में टिड्डियों का हमला, किसानों ने थाली बजाकर किया भगाने का प्रयास

कृषि विभाग में उप निरीक्षक पीसी मीणा ने बताया कि टिड्डी दल गुरुवार शाम तक बानसूर में था. इस दौरान कृषि विभाग की तरफ से कंट्रोल ऑपरेशन किया गया. उसके बाद कि टिड्डी दल शुक्रवार को नारायणपुर होते हुए सरिस्का और माधवगढ़ होते हुए अलवर शहर में आया. हवा के साथ टिड्डी दल रामगढ़ होते हुए झिरका, फिरोजपुर और भरतपुर की तरफ निकल चुका है.

पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच से पहले पूनिया का बयान, कहा- कृषि राज्य मंत्री के संज्ञान में पूरा मामला

कृषि उप निरीक्षक ने कहा कि टिड्डी दल के फसलों और पेड़ों पर बैठने के दौरान कई जगहों पर फायर ब्रिगेड की मदद से दवाई का छिड़काव किया गया है. लगातार कृषि विभाग की टीम टिड्डियों पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. जगह-जगह कंट्रोल ऑपरेशन जारी है.उन्होंने कहा कि टिड्डियों से अगर किसानों को फसल बचानी है तो थाली, ताली और डीजे बजाने के साथ ही कृषि विभाग को भी तुरंत सूचित करें. उन्होंने कहा कि टिड्डियां आवाज सुनते ही उड़ने लग जाती हैं और हवा के रुख की तरफ चल देती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.