अलवर. जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश सोमवार को अलवर पहुंची. जहां उन्होंने ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्र के हालात देखे. इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.
मंत्री ममता भूपेश ने सर्किट हाउस में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से विस्तार से चर्चा की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अलवर में 47 गांव ऐसे हैं, जिनमें 30 से 50 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. जबकि जिले में 35 गांव ऐसे हैं, जिनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराब हुई है.
वहीं, मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि पूरे जिले का सर्वे करवाया जाए और उनकी गिरदावरी भी तैयार की जाए. स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से रिपोर्ट तैयार की जाए. सभी अधिकारियों को 20 तारीख तक प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे किसान को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
पढ़ें- महिला दिवस पर संभाला मोर्चा, नींदड़ में 81 महिलाओं ने ली जमीन समाधि
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और सभी मंत्री किसान और आम जनता के साथ हैं. ममता भूपेश ने कहा जिन किसानों का 30 प्रतिशत से कम नुकसान हुआ है, उनको भी सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी. इसके अलावा जो छोटे किसान है, उनके भी नुकसान पर सरकार का ध्यान है. जिससे किसान और देश के अन्नदाता को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.