रामगढ़ (अलवर). क्षेत्र में लक्ष्मणगढ़ आबकारी थाना पुलिस ने नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 40 कार्टून स्प्रिट से बनी नकली शराब एक मारुति वैन को बरामद किया है. पुलिस को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए.
आबकारी थाना लक्ष्मणगढ़ प्रभारी नारायण सिंह तोमर ने बताया कि कठूमर उपखंड क्षेत्र में अवैध और स्प्रिट से बनी नकली शराब बेचने और खरीदने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि सौंख गांव के कुम्हेर रोड पर एक मारुति वैन में स्प्रिट से बनी नकली शराब को बेचने के उद्देश्य से संदिग्ध अवस्था में दो जनें खड़े हुए हैं.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653
सूचना मिलने के बाद मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे तो दो आरोपी पुलिस को देख कर गाड़ी को छोड़कर भाग गए. वहीं टिकरी में दबिश के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया. स्प्रिट से बनी नकली शराब के 40 कार्टून सहित मारुति वैन को बरामद कर लिया गया और अनुसंधान अभी जारी है.