अलवर. राजस्थान में जयपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा जिला अलवर है. अलवर में 11 विधानसभा क्षेत्र में 14 ब्लॉक हैं. जिले की आबादी 40 लाख से अधिक है. ऐसे में लोगों की समस्याएं भी ज्यादा रहती है. जिले की एक सीमा हरियाणा और दूसरी सीमा उत्तर प्रदेश से लगती है. लोगों को होने वाली समस्याओं को देखते हुए प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को मोती डूंगरी स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर से डेढ़ सौ से अधिक शिकायतें पहुंची.वहीं ज्यादातर शिकायतें पानी, बिजली से संबंधित थी. जिनका मौके पर ही हल निकाल लिया गया. लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, उसके लिए सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को भी बुलाया गया था. जिससे तुरंत मौके पर ही समस्याओं का समाधान कराया जा सके.
श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि शिकायतों का समाधान करने के लिए पूरा सिस्टम बनाया गया है. उनकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से कर्मचारी लगे हुए हैं, जो समय-समय पर शिकायतों की अपडेट लेते हैं. ज्यादातर शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया जाता है, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिनको कुछ दिनों तक फॉलो करना पड़ता है.
यह भी पढ़े: सुंदर लाल बहुगुणा को आज भी याद हैं गांधी की बातें, सपना था 'स्वावलंबी भारत'
श्रम मंत्री ने की जिले की आबादी ज्यादा है. जिस कारण से लोगों की शिकायतें भी ज्यादा रहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में शिकायतें बढ़ गई थी. उनका समाधान करने में खासा समय लगा है.