बहरोड़. गैंगस्टर रहे जसराम गुर्जर के भाई जगराम की हत्या करने आए बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी बहरोड़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बहरोड़ सदर थाने के इंचार्ज जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बुधवार शाम को फोन के जरिए सूचना मिली कि बहरोड़ के जैनपुरबासस गांव में तीन बदमाश गैंगस्टर रहे जसराम गुर्जर के भाई जगराम की हत्या करने की फिराक में आए थे, जिनको ग्रामीणों पकड़ लिया है. हम मौके पर पहुंचे और तीनों बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. तीनों पकड़े गए आरोपी नाबालिग हैं. साथ ही पुलिस ने मौके से एक पिस्टल कारतूस व कारतूश बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि गैंगस्टर विक्रम लादेन ने उन्हें जगराम की हत्या करने के लिए भेजा है, लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों की पकड़ में आ गए.
पढ़ें: Toll Plaza Murder : गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड के 3 आरोपी ने किया पुलिस के सामने सरेंडर
आपको बता दें कि गैंगस्टर रहे जसराम गुर्जर और गैंगस्टर विक्रम लादेन के बीच पिछले कई सालों से आपसी दुश्मनी थी. दोनों ही गैंग एक-दूसरे पर कई बार हमला कर चुकी थी. लेकिन 2019 में लादेन गैंग के द्वारा जसराम गुर्जर की शिवरात्रि के दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद जसराम गैंग भी विक्रम लादेन की हत्या करना चाहती थी और 6 महीने पहले बहरोड़ के जिला अस्पताल में बदमाश विक्रम का मेडिकल कराने के दौरान जसराम गैंग ने उस पर फायरिंग कर दी थी. इस हमले में लादेन बाल-बाल बच गया था. उसी का बदला लेने के लिए विक्रम लादेन जसराम गुर्जर के भाई की हत्या करना चाहता था.