ETV Bharat / state

CM गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- OPS लागू करेंगे, कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेंगे

बुधवार को अलवर पहुंचे सीएम गहलोत ने एक बार फिर ओपीएस, रिफाइनरी और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि OPS जरूर लागू करेंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने राजस्थान में नए जिले को लेकर बड़ी बात कही.

CM Gehlot
CM Gehlot
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 9:47 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन योजना को प्रदेश सरकार लागू करेगी. उसके लिए न्यायालय में लड़ाई लड़ेगी, साथ ही बेरोजगारों को लेकर भी सीएम गहलोत ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देना प्रदेश सरकार का काम है और प्रदेश सरकार उसे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि नए जिले बनाने के लिए समिति की रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रिफाइनरी को बंद कर दिया. चुनाव आने के दौरान रिफाइनरी को शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए. केंद्र सरकार ईआरसीपी के मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय योजना घोषित कर देती है तो लाखों लोगों को फायदा होगा.

पढ़ें : Jitendra Singh daughter Wedding: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शरीक होने अलवर पहुंचे राहुल गांधी

पश्चिमी राजस्थान के लिए योजना मील का पत्थर साबित होगी. प्रदेश सरकार इस योजना को भी बंद नहीं होने देगी. देश के प्रधानमंत्री राजस्थान में आ रहे हैं व घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है. प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है और प्रदेश सरकार अपनी घोषणा के अनुसार काम कर रही है. केंद्र सरकार ने महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए, लेकिन प्रदेश सरकार ने उन सिलेंडर को भरने का काम किया है.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में नए जिले बनाने के लिए काम चल रहा है. समिति की रिपोर्ट आने के बाद नए जिले बनाए जाएंगे. उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए पूछा कि अलवर के कितने नए जिले बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि रीट सहित सभी भर्तियां पूरी होंगी. प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है. युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महंगाई कम करने का काम किया है.

लोगों को फ्री बिजली देने और किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जो योजनाएं शुरू हुईं, उतनी योजनाएं आज तक किसी भी सरकार ने शुरू नहीं की. अलवर को लेकर भी उन्होंने कहा कि अलवर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य कराए गए और आमजन को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाओं को शुरू किया गया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन योजना को प्रदेश सरकार लागू करेगी. उसके लिए न्यायालय में लड़ाई लड़ेगी, साथ ही बेरोजगारों को लेकर भी सीएम गहलोत ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देना प्रदेश सरकार का काम है और प्रदेश सरकार उसे पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि नए जिले बनाने के लिए समिति की रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रिफाइनरी को बंद कर दिया. चुनाव आने के दौरान रिफाइनरी को शुरू किया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना चाहिए. केंद्र सरकार ईआरसीपी के मुद्दे पर भी राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार ईआरसीपी को राष्ट्रीय योजना घोषित कर देती है तो लाखों लोगों को फायदा होगा.

पढ़ें : Jitendra Singh daughter Wedding: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी में शरीक होने अलवर पहुंचे राहुल गांधी

पश्चिमी राजस्थान के लिए योजना मील का पत्थर साबित होगी. प्रदेश सरकार इस योजना को भी बंद नहीं होने देगी. देश के प्रधानमंत्री राजस्थान में आ रहे हैं व घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है. प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की है और प्रदेश सरकार अपनी घोषणा के अनुसार काम कर रही है. केंद्र सरकार ने महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए, लेकिन प्रदेश सरकार ने उन सिलेंडर को भरने का काम किया है.

सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में नए जिले बनाने के लिए काम चल रहा है. समिति की रिपोर्ट आने के बाद नए जिले बनाए जाएंगे. उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत करते हुए पूछा कि अलवर के कितने नए जिले बनाए जाएं. उन्होंने कहा कि रीट सहित सभी भर्तियां पूरी होंगी. प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है. युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है. युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने महंगाई कम करने का काम किया है.

लोगों को फ्री बिजली देने और किसानों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जो योजनाएं शुरू हुईं, उतनी योजनाएं आज तक किसी भी सरकार ने शुरू नहीं की. अलवर को लेकर भी उन्होंने कहा कि अलवर में सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य कराए गए और आमजन को ध्यान में रखते हुए सभी योजनाओं को शुरू किया गया है.

Last Updated : Feb 22, 2023, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.