बहरोड़ (अलवर). बीजेपी नेता मोहित यादव पर हुए हमले में मुख्य आरोपियों सहित चार लोगों की गिरफ्तार नहीं होने पर बहरोड़ कस्बे में बुधवार को जन क्रांति रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में बीजेपी के वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्रियों सहित हजारों बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
बता दें कि एक महीने पहले पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव के बेटे 2018 में बीजेपी टिकट से चुनाव लड़े मोहित यादव पर एक दर्जन बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. जिसमें मोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले में बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के कर्तकर्ताओं सहित विधायक को भी आरोपी माना है.
जिसकी जांच सीबी सीआईडी में चल रही है. वहीं, पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने बहरोड़ विधायक पर हमला बोलते हुए कहा था कि बहरोड़ में हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराध बढ़ रहे हैं.
पढ़ें: झालावाड़: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पुत्री और पत्नी घायल
इसके अलावा पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने बदमाशों को बहरोड़ विधायक का सहयोग मिला हुआ बताया था. मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि चार आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.