अलवर. जिले के बानसूर गांव रामपुर निवासी आईटीबीपी में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा को उसी के अधिकारी के बेटे ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया है. भूपेन्द्र मीणा दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे. पुलिस ने हेड कांस्टेबल की हत्या करने वाले अधिकारी के बेटे दिग्विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने की है.
जानकारी के अनुसार 21 जून बुधवार 2 बजे का मामला है. दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में तैनात हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा पुत्र नंदाराम मीणा का आईटीबीपी कैंप परिसर में 2 आईसीसी रैंक के अधिकारी के बेटे दिग्विजय सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी है. आरोपी ने वारदात में अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था. हेड कांस्टेबल पर ताबड़तोड़ करीब पांच गोलियां बरसा दीं. जिसमें हेड कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई.
हेड कांस्टेबल बानसूर के रामपुर की ढाणी भौराजावाला का निवासी है. दिल्ली के छावला आईटीबीपी कैंप में तैनात था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी अधिकारी के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के कारणों की अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस हत्या के इरादों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें बीएसएफ जवान की पीट-पीटकर हत्या, बेटी का वीडियो वायरल करने पर युवक का किया था विरोध
जवान की मौत की सूचना से गमगीन है गांव : सैनिक की असामयिक मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. बुधवार शाम को ही हेड कांस्टेबल के परिजन दिल्ली पहुंच गए. वहीं आज दोपहर तक सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. जहां उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि हर किसी के मन में हत्या की वजह जानने की उत्सुकता है. फिलहाल दिल्ली पुलिस हत्या की मंशा का पता लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही हत्या की मंशा का पता चल पाएगा.
आईटीबीपी जवान सेना 2014 में हुआ था भर्ती : हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र मीणा 2014 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था. पिछले 2 साल से दिल्ली के छावला कैंप में (2आईसीसी रैक) अधिकारी के यहां कुक था. हेड कांस्टेबल के 2 छोटे बच्चे हैं एक बेटे की उम्र पांच साल है तो दुसरे बेटे की उम्र महज तीन साल है. मृतक हेड कांस्टेबल का परिवार दिल्ली में उनके साथ ही रहते थे.