बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ उपखंड में शनिवार को प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने नीमराणा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक में उद्योगपति को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के किसानों ने उद्योगपतियों को उद्योग लगाने के लिए जमीन दी है इसलिए उन्हें रोजगार भी आप लोगों को देना चाहिए. ताकि यहां के युवा बेरोजगार नहीं हो.
वहीं उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई समस्या हो तो वो मुझे बताएं उसका समाधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से मिल कर करूंगा. हालांकि उद्योग विभाग मेरा है में पूरी तरह से आपको आश्वसत करता हूं. वहीं उन्होंने बढ़ते अपराध पर कहा कि कांग्रेस की सरकार में अलवर जिले में दो पुलिस अधीक्षक लगाए गए है ताकि अपराध पर लगाम लग सके और जल्द ही नीमराणा में एडीएम ऑफिस खोलने की मांग को पूरा किया जाएगा ताकि यहां की जनता को अलवर नहीं जाना पड़े.
पढ़ेंः खाद्य मंत्री रमेश मीणा के निर्देश पर राशन की दुकान और पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई
वहीं उन्होंने कहा कि मैने भी पहले उद्योग लगाया था मेरे यहां भी लोकल ही काम करते थे मुझे तो कभी कोई दिक्कत नहीं आई इसलिए आपको भी कोई दिक्कत नहीं आएगी.