बहरोड (अलवर). अलवर के मुंडावर स्थित एक सरकारी स्कूल में एक छात्रा ने दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ का आरोप (Girl Student Accused Teachers of Molestation) लगाया है. इस मामले में उसने एलडीसी महिला शिक्षिका नीतू चौधरी को शिकायत दी. इसपर उन्होंने प्रिंसिपल से बात करने के लिए कहा. बालिका ने प्रिंसिपल से शिक्षकों के खिलाफ छेड़खानी की मौखिक शिकायत की. इसपर प्रिंसिपल रिषभ देव ने जांच के लिए टीम गठित की है.
जानकारी के अनुसार विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं की एक छात्रा ने दो शिक्षकों पर छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है. इसकी मौखिक शिकायत पीड़िता ने विद्यालय में ही एलडीसी पद पर कार्यरत महिला शिक्षिका से की, जिसपर उसने प्रिंसिपल से शिकायत करने की बात कही. मामले की शिकायत शनिवार को की गई थी. मुंडावर उपखंड अधिकारी पंकज बड़गुर्जर ने बताया कि सीबीइओ की ओर से मामले की जानकारी मिली थी. मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं. सातवीं कक्षा में पढ़ रही नाबालिग से घर में घुसकर छेड़छाड़, मामला दर्ज