अलवर. किशनगढ़बास थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की गई 8 मोटरसाईकिलें बरामद की हैं. गैंग के सदस्य शराब पीकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
जानकारी के अनुसार गैंग के तीन चार सदस्य दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आते हैं. गैंग का एक सदस्य मोटरसाइकिल पर नजर रखता है, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल का लोक तोड़ता था और तीसरा सदस्य वायर काट कर चोरी कर बाईक ले जाता है. गैंग के सदस्य एक बार मे दो या तीन मोटरसाइकिले ले जाते हैं. जिनको ये 4 से 8 हजार में अलग अलग जिलों में दलाल को बेच देते है.
पढ़ें. टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार
थानाधिकारी अजित सिंह बड़सरा ने बताया कि, मुखबीर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिन के कब्जे से 8 मोटरसाइकल बरामद की है. जिनमें से 2 मोटरसाइकिल किशनगढ़बास की है. मोटरसाइकिल गैंग के बदमाश जिनके नाम अमीर सिंह(19), शमशेर (18), आजाद (28) और बलजीत (20) है. इन चारों बदमाशों ने 70 मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है और बताया कि देशी शराब पीकर कर चोरी कि वारदात को अंजाम देते थे.