अलवर. नगर निगम चुनाव के लिए मतदान का दौर जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पूरे परिवार के साथ अलवर के केंद्रीय विद्यालय बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव से भी बुरे हालात अलवर के हो रहे हैं. भाजपा के नेता निकाय चुनाव में अनुच्छेद- 370 हटाने की बात बोल रहे हैं. ऐसे में साफ है कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.
सिंह ने कहा अलवर की जनता 15 सालों में दुखी हो चुकी है. गांव से भी बुरे हालात अलवर शहर के हो गए हैं. अलवर में सफाई व्यवस्था चौपट है चारों तरफ कचरा जमा रहता है. तो, वहीं अलवर की जनता का 65 वार्डों में जिस तरह से समर्थन मिला है. ऐसे में साफ है कि अलवर में कांग्रेस का बोर्ड बन रहा है. भाजपा के नेता निकाय चुनाव में अनुच्छेद- 370 हटाने की बात बोल रहे हैं. ऐसे में साफ है कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. यह समय जवाब देने का है. भाजपा को 15 साल का जवाब देना होगा.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार
इसी के साथ उन्होनें कहा. अलवर के नगर परिषद में लगातार 15 साल से भाजपा का बोर्ड रहा है. अलवर की जनता भाजपा से जवाब मांग रही है. इतना ही नहीं उनको यह भी जवाब देना होगा कि अलवर में सभी प्रमुख और बड़ी योजनाओं को उन्होंने क्यों बंद किया. इन योजनाओं के लिए किसी ने आवाज नहीं उठाई. चंबल के पानी हो, मेडिकल कॉलेज हो या सैनिक स्कूल सभी काम अधर में लटके हुए हैं. यहां के नेताओं को यह मुद्दा उठाना चाहिए था. ऐसे में अलवर की जनता के साथ 15 साल में धोखा हुआ है.