बानसूर (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बानसूर पहुंचे. यहां रोहिताश शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके बाद आयोजित एक प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने बानसूर विधायक तथा उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर लोगों से झूठ बोलने के गंभीर (Dr. Rohitash Sharma allegation to Shakuntala Rawat) आरोप लगाए. पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही बानसूर के गांव ज्ञानपुरा में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने नंदी गोशाला का उद्घाटन किया है.
गोशाला का न कोई रजिस्ट्रेशन है और गोशाला चलाने वाले लोगों का भी कोई पता नहीं है. हो सकता है नंदी गोशाला चलाने वाले लोग खनन माफिया हों जो गोशाला के आड़ में अवैध खनन कर रहे हैं. डॉ. शर्मा ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर जमीन कब्जा करने को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए. डॉ. शर्मा ने कहा कि जो लोग सरकारी भूमि पर डकैती कर रहे हैं उनके खिलाफ बानसूर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
पूर्व मंत्री ने बानसूर विधायक एवं उद्योग मंत्री शकुंतला रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नांगल लाखा में सवाई चक जमीन पर किसानों की खड़ी फसल को मिट्टी में मिलवा दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में बानसूर विधायक पर भी मामला दर्ज होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर बानसूर में मंत्री शकुंतला रावत ने नगर पालिका की घोषणा करवाने के बाद नगरपालिका तो खुलवा दी लेकिन अभी तक कोई वित्तीय स्वीकृति नहीं दी. बानसूर में विकास के नाम पर अब तक कुछ नहीं हो पाया है. नए सरकारी बानसूर कॉलेज भवन बनाने के लिए 3 साल से ऑर्डर निकले हुए है लेकिन उसकी जमीन अभी तक खाली नहीं करवाई गई है.