भिवाड़ी (अलवर). जिले के भिवाड़ी में एक बार फिर से एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर अज्ञात बदमाशों की ओर से अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला साामने आया है. बदमाशों ने दुकान पर फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी है.
पढ़ें- फर्जी पुलिसकर्मी बनकर और जुर्माने का भय दिखाकर बुजुर्ग का सोने का कड़ा ले उड़े बदमाश
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने दुकान में बैठे एक शख्स को पर्ची थमाते हुए करीब 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग की. दुकान संचालक ने बताया कि वह काउंटर पर बैठा हुआ था तो दो अज्ञात युवक एक बाइक पर सवार होकर आए और फर्जी थमाते हुए बाहर की तरफ देखने को कहा.
इसके बाद जैसे ही व्यापारी बाहर देखा तो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बताया जा रहा है कि करीब 6 से अधिक राउंड की फायरिंग की गई है. ऐसे में पूर्व सभापति संदीप दायमा ने घटना की निंदा करते हुए बताया कि व्यापारिक हल्का पूरी तरह से दहशत में है, जिससे शांति पूरी तरह से भंग हो रही है.
घटना की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हरिराम कुमावत सहित फूलबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बता दें, पिछले कुछ दिनों में ही यह लगातार तीसरी घटना है.