बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में देर रात अज्ञात बदमाशों ने दूध डेयरी प्लांट पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. अचानक से हुई फायरिंग से दूध प्लांट में काम कर रहे लोग सकते में आ गए और अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे. वहीं इस फायरिंग में दूध डेयरी प्लांट के मालिक से चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है.
गौरतलब है कि गुरुवार देर रात हुई फायरिंग में अवैध वसूली और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी को समर्थन देने की बात सामने आ रही है. दूध प्लांट मालिक से अवैध वसूली के साथ चुनावी रंजिश के चलते यह फायरिंग हुई है. मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि रात को अचानक से तीन चार बदमाश आए और उन्होंने पहले पत्थर मारा. उसके बाद फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर सभी कर्मचारी बाहर देखा तो उससे पहले बदमाश भाग गए.
विक्रम उर्फ पपला फरारी मामला अभी पुलिस सुलझ भी नहीं पाया था कि बहरोड़ क्षेत्र के गोकुलपुर गांव में देर रात अज्ञात बदमाशों ने दूध डेयरी प्लांट पर फायरिंग से लोग दहशत में हैं. मामले की सूचना बहरोड़ पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुट गई है.