बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव रामपुर की ढाणी लूहारवाला में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से कई कच्चे मकान जलकर खाक हो (Fire incident in Alwar) गए. मकानों में रखे राशन के सामान सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर प्रशासन ने खैरथल, कोटपूतली, बहरोड़ तथा बानसूर नगरपालिका की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेजा गया.
इससे पहले ग्रामीणों द्वारा पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीषण गर्मी के दौरान आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं आग बुझाते समय 5 से 6 जनों के हाथ पैर झुलस गए. इस दौरान एक गैस सिलेंडर फट गया जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. बाद में दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं मौके पर पटवारी हल्का एवं अलवर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सरपंच तथा पूर्व सरपंच रामपुर, बहराम का बास सरपंच, जिला पार्षद एवं बानसूर पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.