अलवर. जिले के नौगावा थाना क्षेत्र के नाखनौल मे फसल कटाई को लेकर दो भाइयों मे आपस मे विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि भतीजे ने गोली मारकर अपने चाचा की हत्या कर दी. इस पारिवारिक झगड़ में हुई गोलीबारी में ताऊ का लड़का गोलियां लगने से जख्मी हो गया. गोली से घायल हुए युवक को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया है.
नोगावा थाना अधिकारी नेकीराम चौधरी ने बताया कि निकज में दो सगे भाईयों का आपस में विवाद हो गया. उन्होनें बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हो गई. आपस में हुई गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इनमें एक की मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
पढ़ें: Nagaur Crime : मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, 13 जख्मी, 5 की स्थिति नाजुक
रिश्तों का कत्ल: मृतक सरपु(55) पुत्र घुटमल के पुत्र शाहिद ने बताया की कुछ दिनों से उनके चाचा और उनके पिता के बीच फसल कटाई को लेकर विवाद चल रहा था. शाहिद ने बताया कि दोपहर को उसके ताऊ अहमद के लड़के अलियाद और चाचा हाजी इजराइल के लड़के नासिर और आदिल ने फरसी और बंदूक से हमला कर दिया. चाचा की ओर से किए गए हमले में उसके पिता को 2 गोलियां लगी और ताऊ के लड़के अलियाद को भी 2 गोलियां लगी.गोलीबारी की इस घटना में उसके पिता सरपु की मौत हो गई. सूचना पर रामगढ़ सीओ हेमंन्द्र शर्मा और नौगावा थानाधिकारी नेकीराम घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगावा लाया गया जहाँ सरपु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और घायल अलियाद को इलाज के लिए अलवर रेफर किया गया.