बाड़मेर. जिले के कृषि मंडी कोऑपरेटिव भंडार के बाहर डीएपी खाद को लेकर किसानों में घमासान मच गया. लाइन में खड़े किसान आपस में भिड़ गए. वहीं खड़े लोगों ने मामला शांत करवाया. किसानों का आरोप है कि कई घंटे खड़े होने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है.
बाड़मेर कृषि मंडी में सुबह 4 बजे से लाइन लगी थी. एक हजार के आसपास किसान डीएपी लेने आए थे. इस आउटलेट पर 1150 कट्टे ही डीएपी खाद आए. किसानों के मुताबिक रबी की फसल बुवाई का टाइम है लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है. डीएपी के लिए भटकना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में बारिश : किसानों का बैरी बना मौसम, DAP की किल्लत के दौर में बादलों ने बरसाई 'आफत'
किसानों ने बताया कि कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है लेकिन उसके बावजूद भी नंबर नहीं आ रहा है. सरकार ने जो इंतजाम किए थे, वह सब कुछ फेल हो गए हैं. कॉपरेटिव के व्यवस्थापक के अनुसार 1150 कट्टे डीएपी खाद आए हैं लेकिन लंबी लाइनें लगी है. नियमानुसार सबको खाद जा रही है.