ETV Bharat / state

बाड़मेर में डीएपी आपूर्ति को लेकर आपस में भिड़े किसान - बाड़मेर में किसान भिड़े

बाड़मेर में डीएपी खाद को लेकर किसान आपस में भिड़ गए. डीएपी नहीं मिलने से किसानों में रोष है.

DAP supply in Barmer, Barmer news
बाड़मेर में किसान भिड़े
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 10:47 PM IST

बाड़मेर. जिले के कृषि मंडी कोऑपरेटिव भंडार के बाहर डीएपी खाद को लेकर किसानों में घमासान मच गया. लाइन में खड़े किसान आपस में भिड़ गए. वहीं खड़े लोगों ने मामला शांत करवाया. किसानों का आरोप है कि कई घंटे खड़े होने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है.

बाड़मेर कृषि मंडी में सुबह 4 बजे से लाइन लगी थी. एक हजार के आसपास किसान डीएपी लेने आए थे. इस आउटलेट पर 1150 कट्टे ही डीएपी खाद आए. किसानों के मुताबिक रबी की फसल बुवाई का टाइम है लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है. डीएपी के लिए भटकना पड़ रहा है.

बाड़मेर में किसान भिड़े

यह भी पढ़ें. राजस्थान में बारिश : किसानों का बैरी बना मौसम, DAP की किल्लत के दौर में बादलों ने बरसाई 'आफत'

किसानों ने बताया कि कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है लेकिन उसके बावजूद भी नंबर नहीं आ रहा है. सरकार ने जो इंतजाम किए थे, वह सब कुछ फेल हो गए हैं. कॉपरेटिव के व्यवस्थापक के अनुसार 1150 कट्टे डीएपी खाद आए हैं लेकिन लंबी लाइनें लगी है. नियमानुसार सबको खाद जा रही है.

बाड़मेर. जिले के कृषि मंडी कोऑपरेटिव भंडार के बाहर डीएपी खाद को लेकर किसानों में घमासान मच गया. लाइन में खड़े किसान आपस में भिड़ गए. वहीं खड़े लोगों ने मामला शांत करवाया. किसानों का आरोप है कि कई घंटे खड़े होने के बाद भी डीएपी नहीं मिल पा रही है.

बाड़मेर कृषि मंडी में सुबह 4 बजे से लाइन लगी थी. एक हजार के आसपास किसान डीएपी लेने आए थे. इस आउटलेट पर 1150 कट्टे ही डीएपी खाद आए. किसानों के मुताबिक रबी की फसल बुवाई का टाइम है लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है. डीएपी के लिए भटकना पड़ रहा है.

बाड़मेर में किसान भिड़े

यह भी पढ़ें. राजस्थान में बारिश : किसानों का बैरी बना मौसम, DAP की किल्लत के दौर में बादलों ने बरसाई 'आफत'

किसानों ने बताया कि कई घंटों का इंतजार करना पड़ता है लेकिन उसके बावजूद भी नंबर नहीं आ रहा है. सरकार ने जो इंतजाम किए थे, वह सब कुछ फेल हो गए हैं. कॉपरेटिव के व्यवस्थापक के अनुसार 1150 कट्टे डीएपी खाद आए हैं लेकिन लंबी लाइनें लगी है. नियमानुसार सबको खाद जा रही है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.