अलवर. जिले के चूड़ी मार्केट में दिवाली के दिन अचानक साड़ियों की दुकानों में भीषण आग लग गई थी. जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था और बड़ी संख्या में दुकानें जल गई थी. इस घटना के दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की ओर से जैसे ही आग बुझाने के लिए पानी डाला गया. अचानक विद्युत की लाइन पर पानी डालने से धमाका हुआ और हादसा बड़ा हो गया.
ऐसे में प्रशासन की तरफ से आसपास क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई थी. बता दें कि इस घटना को 4 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक चूड़ी मार्केट के आसपास क्षेत्र की बिजली सप्लाई शुरू नहीं हुई है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चूड़ी मार्केट में जिन व्यापारियों की दुकान है उनका काम पूरी तरह से रुक गया है. जिसपर व्यापारियों का कहना है कि शाम को 4 बजे तक दुकान को बंद करके जाना पड़ता है.
दिन में भी ग्राहकों को कई तरह की दिक्कत आती हैं क्योंकि बिना लाइट के कपड़े देखने में समझ नहीं आते हैं. ऐसे में व्यापारी का कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस संबंध में व्यापारी कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से अपनी समस्या बता चुके हैं.
पढ़ें: पिता निकले 1100 km की पैदल यात्रा पर, बेटी दे रही गहलोत सरकार को चेतावनी...
साथ ही बिजली सप्लाई ठीक करने की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. यहीं हालात रहे तो आने वाले समय में व्यापारियों की परेशानी बढ़ सकती है. हालांकि विद्युत विभाग की तरफ से लाइनों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन अब भी तान से चार दिन का समय लग सकता है.