रामगढ़ (अलवर). पंचायती राज चुनाव 2020 के दूसरे चरण के तहत बुधवार को होने वाले चुनावों को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके तहत जिले की रामगढ़ पंचायत समिति के पोलिंग बूथों का डीएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में व्यवस्था का जायजा लिया गया. साथ ही पोलिंग पार्टियों की ओर से बूथों पर पहुंचकर मतदान की व्यवस्था पूरी कर ली गई है.
बता दें कि बुधवार को रामगढ़ पंचायत समिति के 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के 285 और वार्ड पंच के 205 सीट पर मतदान किया जाएगा. इसके अलावा 257 वार्ड पंच निर्विरोध चुने गए है. साथ ही तीन वार्ड नामांकन पत्र रद्द होने के कारण रिक्त रहेंगे.
पढ़ें- पंचायत चुनाव- 2020: अलवर में द्वितीय चरण के मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
वहीं, चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर रामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की अति संवेदनशील ग्राम पंचायतों मिलकपुर,अलावडा, मुबारिक पुर, बीजवा, हाजीपुर, ललावंडी में पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. साथ ही डीएसपी दीपक शर्मा के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस दल ने बूथों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.