ETV Bharat / state

COVID-19: भिवाड़ी में बुजुर्ग की मौत से प्रशासन में मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही पहुंचा मृतक घर

अलवर के भिवाड़ी में रविवार सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से मृतक के बारे में जानकारी ली. जानकारी में सामने आया कि मृतक लकवा और अस्थमा की बीमारी से ग्रसित था.

अलवर खबर,Alwar news
बुजुर्ग की मौत के प्रशासन में हड़कंप
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 5:24 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित खानपुर गांव में रविवार की सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत का मामला समाने आया है. मिली जानकारी अनुसार मृतक रोहताश लंबे समय से लकवा और अस्थमा की बीमारी से ग्रसित था.

बुजुर्ग की मौत के प्रशासन में हड़कंप

बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलते ही तिजारा उपखंड अधिकारी हेमाराम, फूल बाग थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह और भिवाड़ी सामुदायिक चिकित्सालय प्रभारी केके शर्मा सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से मृतक के बारे में जानकारी ली. तो पता चला कि मार्च 18 को उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए रूस से उनका रिश्तेदार मिलने आया था.

जानकारी में यह भी सामने आया कि रिश्तेदार रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन कोरोना के चलते रूस में हुए लॉकडाउन के कारण युवक कुछ ही दिनों पूर्व अपने गांव लौटा था. जिसे बुजुर्ग रोहताश की बीमारी की जानकारी मिली तो वह उनसे मिलने पहुंचा था, लेकिन इस बात की जानकारी रोहताश के परिवार ने किसी को नहीं दी. युवक ने मेडिकल टीम को भी यह जानकारी नहीं दी.

पढ़ेंः बहरोड़ पुलिस ने अवैध देसी शराब की 49 पेटियां की जब्त

बुजुर्ग की मौत के बाद यह जानकारी मिली तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. बहरहाल मेडिकल टीम घटनास्थल पर जानकारी जुटा रही है. वहीं उपखंड अधिकारी खेमाराम ने बताया कि एहतियात के तौर पर घर को आइसोलेट कर नोटिस चस्पा किया गया है. वहीं जो रिश्तेदार बुजुर्ग से मिले पहुंचा था. उसे हरियाणा के रेवाड़ी जिले स्थित रामगढ़ गांव में आसोलेट करा दिया गया है.

भिवाड़ी (अलवर). जिले के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित खानपुर गांव में रविवार की सुबह एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत का मामला समाने आया है. मिली जानकारी अनुसार मृतक रोहताश लंबे समय से लकवा और अस्थमा की बीमारी से ग्रसित था.

बुजुर्ग की मौत के प्रशासन में हड़कंप

बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलते ही तिजारा उपखंड अधिकारी हेमाराम, फूल बाग थाना अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह और भिवाड़ी सामुदायिक चिकित्सालय प्रभारी केके शर्मा सहित मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और परिजनों से मृतक के बारे में जानकारी ली. तो पता चला कि मार्च 18 को उनकी कुशलक्षेम जानने के लिए रूस से उनका रिश्तेदार मिलने आया था.

जानकारी में यह भी सामने आया कि रिश्तेदार रूस में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन कोरोना के चलते रूस में हुए लॉकडाउन के कारण युवक कुछ ही दिनों पूर्व अपने गांव लौटा था. जिसे बुजुर्ग रोहताश की बीमारी की जानकारी मिली तो वह उनसे मिलने पहुंचा था, लेकिन इस बात की जानकारी रोहताश के परिवार ने किसी को नहीं दी. युवक ने मेडिकल टीम को भी यह जानकारी नहीं दी.

पढ़ेंः बहरोड़ पुलिस ने अवैध देसी शराब की 49 पेटियां की जब्त

बुजुर्ग की मौत के बाद यह जानकारी मिली तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. बहरहाल मेडिकल टीम घटनास्थल पर जानकारी जुटा रही है. वहीं उपखंड अधिकारी खेमाराम ने बताया कि एहतियात के तौर पर घर को आइसोलेट कर नोटिस चस्पा किया गया है. वहीं जो रिश्तेदार बुजुर्ग से मिले पहुंचा था. उसे हरियाणा के रेवाड़ी जिले स्थित रामगढ़ गांव में आसोलेट करा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.