अलवर. दिल्ली-एनसीआर के शहरों में रहने वाले लोग के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वह मुंबई, शिमला, लेह-लद्दाख और देहरादून का सफर आसानी से तय कर सकते हैं. इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है. इन जगहों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर पलवल तक जाएगा. इसकी लंबाई 135 किलोमीटर है. सरकार दिल्ली-एनसीआर को देश के 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर से फास्ट कनेक्टिविटी से जोड़ देगी. ऐसे में एनसीआर से मुंबई, शिमला, लेह, लद्दाख तक आना-जाना आसान होगा.
जानकारी के अनुसार, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के कुंडली से शुरू होकर यूपी के बागपत, गाजियाबाद, नोएडा-ग्रेटर नोएडा होते हुए पलवल तक लगभग 135 किमी लंबा है. इस एक्सप्रेसवे पर सफर करना अब अगले कुछ महीनों में और आसान होने वाला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-लद्दाख एक्सप्रेसवे साल 2024 तक बनकर तैयार हो जाएंगे.
पढ़ें : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 1 अप्रैल से देने होंगे अधिक टोल, जानिये क्या होंगी नई दरें
एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि देश के सभी एक्सप्रेस-वे पर लगातार वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. मार्च 2024 तक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा. इसके साथ ही अगले कुछ महीनों में इसे यमुना एक्सप्रेसवे से भी जोड़ दिया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे को जेवर एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 30 किलोमीटर लंबी छह लेन का नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है.
एनएच-24 पहले से ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ा हुआ है. यह एक्सप्रेस वे यूपी, एमपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, एमपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तक जाने वाले मार्गों को आपस में जोड़ देगा. ऐसे में अलवर जैसे शहरों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.