ETV Bharat / state

अलवर में ऐसा क्या हुआ कि DJ संचालकों में हड़कंप मच गया, जानें पूरी हकीकत - DJ operator upset in Alwar

सोशल मीडिया पर डीजे पर रोक की जानकारी लगातार वायरल हो रही थी. जिसको लेकर लोग डीजे की बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. इस पर अलवर में डीजे संचालकों ने प्रशासन व प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली से मुलाकात की.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, raqjasthan news, alwar news
झूठी अफवाहों से डीजे संचालकों परेशान
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 3:25 PM IST

अलवर. कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रभाव के बीच सरकार की तरफ से लगातार नई गाइडलाइन जारी की जा रही है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर डीजे पर रोक की जानकारी लगातार वायरल हो रही थी. इस पर डीजे संचालकों ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रशासन व सरकार के प्रतिनिधियों से बात की है. उनका साफ तौर पर कहना है कि डीजे संचालन पर कोई रोक नहीं है. साथ ही लोग कार्यक्रम में डीजे का उपयोग कर सकते हैं.

झूठी अफवाहों से डीजे संचालक परेशान

शादी विवाह में लाइट टेंट डेकोरेशन के साथ पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए डीजे का चलन भी लगातार बढ़ रहा है. लोग निकासी, कुआं पूजन, रिटायरमेंट सहित कई अन्य कार्यक्रमों में भी मोबाइल डीजे व डीजे का उपयोग करने लगे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर डीजे की रोक की जानकारी भी वायरल हुई है, जिसका नुकसान सैकड़ों डीजे संचालकों को हुआ है.

जिसको लेकर लोग डीजे की बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. इसपर डीजे संचालकों ने प्रशासन व प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली से मुलाकात की. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का साफ तौर पर कहना है कि डीजे पर किसी भी तरह की रोक नहीं है. हालांकि डीजे पर होने वाली निकासी व कुआं पूजन सहित अन्य कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए डीजे बजाएं जा सकते हैं.

पढ़ें: जालोर: 3 पंचायत समितियों में सुबह 11 बजे तक हुआ 32 प्रतिशत मतदान

डीजे संचालकों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार की तरफ से हर घंटे नई गाइडलाइन मिल रही है. वो लोग सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, लेकिन लंबे समय से बेरोजगार रहने के बाद अब काम का शुरू हुआ है. ऐसे में प्रशासन व सरकार को गरीब लोगों की रोजी-रोटी का ध्यान भी रखना चाहिए. इस व्यवसाय से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. इस संबंध में प्रशासन की ओर से डीजे संचालकों को आश्वासन दिलाया गया है कि किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होगी. साथ ही उनसे सकहा गया है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा.

अलवर. कोरोना के तेजी से बढ़ते प्रभाव के बीच सरकार की तरफ से लगातार नई गाइडलाइन जारी की जा रही है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर डीजे पर रोक की जानकारी लगातार वायरल हो रही थी. इस पर डीजे संचालकों ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रशासन व सरकार के प्रतिनिधियों से बात की है. उनका साफ तौर पर कहना है कि डीजे संचालन पर कोई रोक नहीं है. साथ ही लोग कार्यक्रम में डीजे का उपयोग कर सकते हैं.

झूठी अफवाहों से डीजे संचालक परेशान

शादी विवाह में लाइट टेंट डेकोरेशन के साथ पार्टी की रौनक बढ़ाने के लिए डीजे का चलन भी लगातार बढ़ रहा है. लोग निकासी, कुआं पूजन, रिटायरमेंट सहित कई अन्य कार्यक्रमों में भी मोबाइल डीजे व डीजे का उपयोग करने लगे हैं. इसी दौरान सोशल मीडिया पर डीजे की रोक की जानकारी भी वायरल हुई है, जिसका नुकसान सैकड़ों डीजे संचालकों को हुआ है.

जिसको लेकर लोग डीजे की बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. इसपर डीजे संचालकों ने प्रशासन व प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली से मुलाकात की. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों का साफ तौर पर कहना है कि डीजे पर किसी भी तरह की रोक नहीं है. हालांकि डीजे पर होने वाली निकासी व कुआं पूजन सहित अन्य कार्यक्रम नहीं हो सकते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए डीजे बजाएं जा सकते हैं.

पढ़ें: जालोर: 3 पंचायत समितियों में सुबह 11 बजे तक हुआ 32 प्रतिशत मतदान

डीजे संचालकों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार की तरफ से हर घंटे नई गाइडलाइन मिल रही है. वो लोग सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं, लेकिन लंबे समय से बेरोजगार रहने के बाद अब काम का शुरू हुआ है. ऐसे में प्रशासन व सरकार को गरीब लोगों की रोजी-रोटी का ध्यान भी रखना चाहिए. इस व्यवसाय से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. इस संबंध में प्रशासन की ओर से डीजे संचालकों को आश्वासन दिलाया गया है कि किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होगी. साथ ही उनसे सकहा गया है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.