ETV Bharat / state

अलवर: चौमा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही धज्जियां, ANM सेंटर के पास फैली है गंदगी - एएनएम सेंटर पर गंदगी

अलवर की रामगढ़ पंचायत समिति की चौमा ग्राम पंचायत के पुराने कार्यालय के अंदर और बाहर गंदगी फैली है. वहीं भवन में एएनएम सेंटर चल रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने भी इसे सार्वजनिक शौचालय बना दिया है.

Alwar News, चौमा ग्राम पंचायत, एएनएम सेंटर पर गंदगी, Clean India Mission
अलवर में एएनएम सेंटर के पास फैली गंदगी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 1:15 PM IST

अलवर. जिले की रामगढ़ पंचायत समिति की चौमा ग्राम पंचायत के पुराने कार्यालय के अंदर और बाहर गंदगी फैली है. वहीं, भवन में एएनएम सेंटर चल रहा है. गन्दगी के कारण एएनएम सेंटर पर नहीं बैठ पर पाती हैं. वो आंगनवाड़ी केंद्रों पर बैठने को मजबूर हैं.

पढ़ें: कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को दवाई सुई की नहीं करनी पड़ेगी चिंता, इस APP के जरिए फ्री परामर्श मिलना शुरू

बता दें कि अलावड़ा कस्बे के निकट ग्राम पंचायत चौमा में राजीव गांधी सेवा केंद्र बनने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय को लगभग 6 साल पहले न्ए भवन में स्थान्तरित कर दिया गया. काफी समय तक पुराना भवन खाली रहने के बाद एएनएम को कार्यालय इस्तेमाल के लिए दे दिया गया. इस कार्यालय के बाहर गौरव पथ बनने के बाद गांव का गंदा पानी इसी कार्यालय भवन के अंदर आकर जमा हो जाता है, जिससे एनम सेंटर पर आने वाले मरीजों को गंदे पानी के अंदर से होकर आना पड़ता है और यहां पर हमेशा गंदगी का आलम रहने लगा है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी इसे सार्वजनिक शौचालय बना दिया है.

अलवर में एएनएम सेंटर के पास फैली गंदगी

पढ़ें: अजमेर: जायरीन का फोन और पर्स चोरी...ATM से निकले 25 हजार रुपये...SP के आदेश के बाद मामला दर्ज

इस बारे में ग्रामीणों और एएनएम ने कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराकर गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था करने का आग्रह किया है, लेकिन ग्राम पंचायत ने अभी तक ध्यान नहीं दिया, जिससे रोगियों को लाभ होने के बजाय और भी रोग बढ़ने की संभावना अधिक रहती है. इस बारे में सरपंच पति रघुवीर सैनी ने बताया कि हमारे पास अभी फंड नहीं है. साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिए गौरव पथ को काटकर तिलवाड़ा रोड की तरफ पानी निकासी की व्यवस्था करनी है. लेकिन, राजनीतिक दबाव के चलते ये नहीं हो पा रहा है.

अलवर. जिले की रामगढ़ पंचायत समिति की चौमा ग्राम पंचायत के पुराने कार्यालय के अंदर और बाहर गंदगी फैली है. वहीं, भवन में एएनएम सेंटर चल रहा है. गन्दगी के कारण एएनएम सेंटर पर नहीं बैठ पर पाती हैं. वो आंगनवाड़ी केंद्रों पर बैठने को मजबूर हैं.

पढ़ें: कोटा में कोचिंग कर रहे छात्रों को दवाई सुई की नहीं करनी पड़ेगी चिंता, इस APP के जरिए फ्री परामर्श मिलना शुरू

बता दें कि अलावड़ा कस्बे के निकट ग्राम पंचायत चौमा में राजीव गांधी सेवा केंद्र बनने के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय को लगभग 6 साल पहले न्ए भवन में स्थान्तरित कर दिया गया. काफी समय तक पुराना भवन खाली रहने के बाद एएनएम को कार्यालय इस्तेमाल के लिए दे दिया गया. इस कार्यालय के बाहर गौरव पथ बनने के बाद गांव का गंदा पानी इसी कार्यालय भवन के अंदर आकर जमा हो जाता है, जिससे एनम सेंटर पर आने वाले मरीजों को गंदे पानी के अंदर से होकर आना पड़ता है और यहां पर हमेशा गंदगी का आलम रहने लगा है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने भी इसे सार्वजनिक शौचालय बना दिया है.

अलवर में एएनएम सेंटर के पास फैली गंदगी

पढ़ें: अजमेर: जायरीन का फोन और पर्स चोरी...ATM से निकले 25 हजार रुपये...SP के आदेश के बाद मामला दर्ज

इस बारे में ग्रामीणों और एएनएम ने कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराकर गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था करने का आग्रह किया है, लेकिन ग्राम पंचायत ने अभी तक ध्यान नहीं दिया, जिससे रोगियों को लाभ होने के बजाय और भी रोग बढ़ने की संभावना अधिक रहती है. इस बारे में सरपंच पति रघुवीर सैनी ने बताया कि हमारे पास अभी फंड नहीं है. साथ ही गंदे पानी की निकासी के लिए गौरव पथ को काटकर तिलवाड़ा रोड की तरफ पानी निकासी की व्यवस्था करनी है. लेकिन, राजनीतिक दबाव के चलते ये नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.