अलवर. जिले में लोग कोरोना वायरस की फैल रही महामारी से सबक नहीं ले रहे है. कोरोना को लेकर 50 से अधिक लोगों की भीड़ जमा नहीं होने प्रसासन की समझाइस और एडवाइजरी के बावजूद लोग मृत्युभोज कर रहे है.
सरकारी कर्मचारी द्वारा मृत्युभोज पर प्रतिबंध के बावजूद 21 गांवो के लोगों के लिए सामूहिक भोज का निमंत्रण देकर तैयारियां की जा रही थी. ऐसे में प्रसासन द्वारा मृत्युभोज रुकवाया गया और पाबंद किया गया है.
बहरोड़ उपखंड के नांगल खोडिया गांव में रविवार को पुलिस प्रशासन ने जनता कर्फ्यू और राजस्थान लोक डाउन के चलते गांव में पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी द्वारा अपने मां की मृत्यु के बाद 21 गावों का मृत्युभोज रखवाया था.
पढ़ेंः राजस्थान लॉकडाउन: कोटा में लॉकडाउन के चलते इन सेवाओं पर दिखाई दे रहा असर
जिसकी सूचना लगते ही बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा, dsp अतुल साहू सहित प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत्युभोज के कार्यक्रम को बंद कराया गया. प्रशासन की सूचना लगते ही आयोजकों ने मृत्युभोज में पधारे लोगों को इधर-उधर कर दिया.