अलवर. जब से केंद्र की मोदी सरकार नए कृषि विधेयक लाई है, तब से विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इसी क्रम में शुक्रवार को रामगढ़ में कम्युनिस्ट पार्टियों ने किसानों के साथ मिलकर कृषि विधेयकों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही उन्होंने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर उनसे विधेयकों पर रोक लगाने की मांग की है.
किसानों और कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार की तरफ से लोक सभा और राज्य सभा में पारित किए गए कृषि विधेयकों को किसान विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन इन कृषि विधेयकों को लाकर केंद्र सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है.
ये भी पढ़ेंः अलवर: अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार
बता दें कि राष्ट्रीय कम्युनिस्ट पार्टी के आह्वान पर रामगढ़ कम्युनिस्ट पार्टी शाखा ने पार्टी अध्यक्ष शंभू दयाल सोनी के नेतृत्व में रामगढ़ एसडीएम कैलाश चंद शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार ने जो किसान विरोधी बिल पारित किए हैं, उन्हें वापस लिया जाए. अगर इन विधेयकों को जल्द वापस नहीं लिया गया तो, उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी.