मालाखेड़ा (अलवर). कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन 2.0 जारी है. जिसके तहत सिर्फ आवश्यक चीजों की ही दुकानें खुलेंगी. लेकिन मालाखेड़ा कस्बे में केंद्र और राज्य सरकार की एडवाइजरी के बाद भी लॉकडाउन के दौरान कपड़े के दुकान खुले दिखे. क्षेत्र के गांधी चौक में कपड़े की दुकान खुली देख तहसीलदार को सूचित किया गया.
सूचना पाकर तहसीलदार, कार्यपालक, मजिस्ट्रेट अनुराग हरित और मालाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. जिन्होंने देखा की 3 ग्राहक खरीदारी भी कर रहे हैं. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का उल्लंघन भी साफ नजर आया. इस पर मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग ने मौका पर्चा बनाते हुए कपड़े की दुकान को सील दिया. साथ ही उस पर मौका पर्चा और आदेश भी चस्पा कर दिए गए.
पढ़ें- अलवर में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण, सभी से गरीबों की मदद करने की अपील
इस कार्रवाई की सूचना पाकर कस्बे में हड़कंप मच गया और अन्य दुकानदार दुकानों को बंद कर भाग गए. मालाखेड़ा तहसीलदार अनुराग हरित ने बताया कि गांधी चौक में एक कपड़े की दुकान लॉकडाउन के दौरान भी खुली हुई थी. एडवाइजरी का पालन नहीं करने पर दुकान को सील किया. इसके साथ धारा 144 का उल्लंघन करने की वजह से अलग कार्रवाई की जा रही है. इस अवसर पर मालाखेड़ा पुलिस के एएसआई सहित अन्य कई अधिकारी मौजूद रहें.