ETV Bharat / state

जन आक्रोश यात्रा में घमासान, महिला नेताओं में चले थप्पड़...तो मीटिंग में हुई कहासुनी

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 7:56 PM IST

अलवर में जन आक्रोश यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं के बीच खींचतान (Jan Aakrosh Rally in Alwar) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें पहले वीडियो में मीटिंग के दौरान नेताओं के बीच कहासुनी हो गई तो वहीं दूसरे वीडियो में भाजपा की दो महिला नेताओं में थप्पड़बाजी की घटना देखने को मिली.

जन आक्रोश यात्रा में भिड़ी भाजपा की महिला नेता
जन आक्रोश यात्रा में भिड़ी भाजपा की महिला नेता
जन आक्रोश यात्रा में घमासान

अलवर. शहर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के दौरान नेताओं के बीच खींचतान नजर (Jan Aakrosh Rally in Alwar) आई. यात्रा के तहत थानागाजी क्षेत्र के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रथ पर बैठने को लेकर दो महिला नेताओं में आपस में थप्पड़बाजी हुई. दूसरे वीडियो में पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना व भाजपा नेताओं में आपसी कहासुनी देखी गई.

पहला वीडियो : थानागाजी के सालेटा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था. यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना की मौजूदगी में मीटिंग हो रही थी. मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान महंत प्रकाश दास के बीच में बोलने पर मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह ने उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि ये आपका मंडल नहीं है. इसके बाद भी जब वे चुप नहीं हुए तो उनको लेकर अभद्र टिप्पणी की. वहीं, श्रवण जांगिड़ का कहना है कि महाराज न पार्टी में हैं और न कोई उनके पास जिम्मेदारी है. वे अनर्गल आरोप लगाते हैं.

पढ़ें. Rajasthan MP Viral Video: राजस्थान में सांसद ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, देखती रही पुलिस

दूसरा वीडियो : भाजपा की जनाक्रोश यात्रा में नेताओं के बीच चल रही खींचतान अब सामने (Rubia Upadhyay Slapped in Jan akrosh rally) आने लगी है. महिला मोर्चा संयोजक प्रियंका शर्मा और पूर्व जिला मंत्री रुबिया उपाध्याय के बीच थानागाजी के सालेटा में रथ में बैठने को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाए. मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा. रुबिया ने खुद को सीनियर बताया तो प्रियंका शर्मा भी भड़क गईं और रुबिया को अपशब्द कह डाले. इसपर उन्होंने प्रियंका शर्मा को थप्पड़ जड़ दिए.

इस दौरान मौजूद लोगों ने इन घटनाओं का वीडियो बनाया व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, भाजपा के नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अलवर जिले में चुनावी सरगर्मी भी नजर आने लगी है. इसी को लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, तो दूसरी ओर भाजपा की तरफ से भी यात्रा निकाली जा रही है.

जन आक्रोश यात्रा में घमासान

अलवर. शहर में भाजपा की जन आक्रोश यात्रा के दौरान नेताओं के बीच खींचतान नजर (Jan Aakrosh Rally in Alwar) आई. यात्रा के तहत थानागाजी क्षेत्र के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में रथ पर बैठने को लेकर दो महिला नेताओं में आपस में थप्पड़बाजी हुई. दूसरे वीडियो में पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना व भाजपा नेताओं में आपसी कहासुनी देखी गई.

पहला वीडियो : थानागाजी के सालेटा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया था. यहां पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमसिंह भड़ाना की मौजूदगी में मीटिंग हो रही थी. मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान महंत प्रकाश दास के बीच में बोलने पर मंडल अध्यक्ष श्रवण सिंह ने उन्हें वहां से जाने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि ये आपका मंडल नहीं है. इसके बाद भी जब वे चुप नहीं हुए तो उनको लेकर अभद्र टिप्पणी की. वहीं, श्रवण जांगिड़ का कहना है कि महाराज न पार्टी में हैं और न कोई उनके पास जिम्मेदारी है. वे अनर्गल आरोप लगाते हैं.

पढ़ें. Rajasthan MP Viral Video: राजस्थान में सांसद ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, देखती रही पुलिस

दूसरा वीडियो : भाजपा की जनाक्रोश यात्रा में नेताओं के बीच चल रही खींचतान अब सामने (Rubia Upadhyay Slapped in Jan akrosh rally) आने लगी है. महिला मोर्चा संयोजक प्रियंका शर्मा और पूर्व जिला मंत्री रुबिया उपाध्याय के बीच थानागाजी के सालेटा में रथ में बैठने को लेकर विवाद शुरू हो गया. दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाए. मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा. रुबिया ने खुद को सीनियर बताया तो प्रियंका शर्मा भी भड़क गईं और रुबिया को अपशब्द कह डाले. इसपर उन्होंने प्रियंका शर्मा को थप्पड़ जड़ दिए.

इस दौरान मौजूद लोगों ने इन घटनाओं का वीडियो बनाया व सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, भाजपा के नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. अलवर जिले में चुनावी सरगर्मी भी नजर आने लगी है. इसी को लेकर जहां एक तरफ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, तो दूसरी ओर भाजपा की तरफ से भी यात्रा निकाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.