अलवर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि अब प्रदेश में भाजपा का समय आ गया है. प्रदेश में 5 साल कांग्रेस और 5 साल भाजपा सरकार बनने की परंपरा रही है. इसलिए अब कांग्रेस के बाद सरकार बीजेपी की ही (Satish Poonia on next assembly election) आएगी.
लक्ष्मणगढ़ में एक सभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किए थे. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने 10 तक गिनती करके किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, लेकिन आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ.
पढ़ें: राजस्थान में जब तक BJP सत्ता में नहीं आ जाती, तब तक न पगड़ी पहनेंगे, न डिनर करेंगे : प्रदेश अध्यक्ष
पूनिया ने कहा कि उनको परंपरा व केंद्र सरकार की योजना और खुद के काम पर विश्वास है. राजस्थान में एक परंपरा है कि 5 साल कांग्रेस की सरकार रहती है, तो 5 साल भाजपा की. कांग्रेस के बाद अब भाजपा की सरकार का समय आ चुका ह़ै. हाल ही में हुए पांच राज्यों के चुनाव में स्थापित हो चुका है कि जनता केंद्र सरकार व भाजपा को पसंद करती है. इसीलिए भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. अलवर में बहुजन समाज पार्टी व अन्य दलों के नेताओं ने भाजपा ज्वाइन की. आने वाले समय में यह सिलसिला बढ़ेगा और भी लोग व बड़े नेता भाजपा में आना चाहते हैं, क्योंकि भाजपा की नीति बेहतर है.
पढ़ें: Vasundhara Raje Birthday: वसुंधरा के जन्मदिन के होर्डिंग से अटा जयपुर, सतीश पूनिया का फोटो गायब
उन्होंने कहा कि अब पूरा फोकस राजस्थान पर है. जल्द ही राजस्थान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके बाद प्रधानमंत्री का संभावित दौरा है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने केवल झूठे वादे किए हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिक्षकों ने कहा कि उन्हें तबादले के लिए पैसे देने पड़ते हैं. उसके बाद भी सरकार की आंखें नहीं खुली. यही हालात रहे, तो कांग्रेस पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी.
गौरतलब है कि पूनिया मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ पहुंचे. उन्होंने अलवर के लक्ष्मणगढ़ स्थित धोलागढ़ देवी के मंदिर में पूजा की. उनका कठूमर व खेड़ली में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. लक्ष्मणगढ़ में उन्होंने 851 लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई. इस मौके पर मंच पर उन्होंने नगाड़ा बजाया व मीणावाटी गीतों पर ताल ठोकी.