अलवर. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दक्षिण भारत से उत्तर भारत की तरफ बढ़ रही है. हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद यात्रा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए गए हैं. यह यात्रा 19 व 20 दिसंबर को अलवर जिले में रहेगी. इस दौरान अलवर में जगह-जगह कई कार्यक्रम होंगे। अलवर के मालाखेड़ा में राहुल गांधी की सभा (Rahul Gandhi public meeting in Alwar) होगी.
राजस्थान में 2018 चुनाव से पहले भी मालाखेड़ा में राहुल गांधी सभा कर चुके हैं. राहुल गांधी अब एक बार फिर से राजस्थान में चुनाव से पहले मालाखेड़ा में पहुचेंगे. राहुल गांधी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उनके निजी सचिव और प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता मंगलवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने सभा स्थल और तैयारियों का जायजा लेते हुए कार्यक्रम की योजना तैयार की. इस दौरान मंत्री, विधायक, जिला अध्यक्ष सहित सभी नेता मौजूद रहे.
पढ़ें: CM गहलोत ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, PM के मानगढ़ कार्यक्रम पर दिया ये बड़ा बयान
प्रदेश संयोजक गोविंद मेघवाल ने सभा स्थल का जायजा लिया. इस दौरान RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मंत्री टीकाराम जूली, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, सरस डेयरी अध्यक्ष विश्राम गुर्जर, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, एआईसीसी समन्वयक सुशांत मिश्रा, मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष जुबेर खान मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है. यात्रा को लेकर भाजपा पर दबाव बन रहा है. लोग खुद इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. ऐसे में अलवर में यात्रा को लेकर कई खास कार्यक्रम होंगे. इनमें लोगों की भी पूरी भागीदारी रहेगी.