बहरोड़/अलवर. जिले की बहरोड़ पुलिस ने देर रात बहरोड़ के पुराना बस स्टैंड पर नाकेबंदी के दौरान एक बदमाश को हथियार सहित पकड़ा. बहरोड़ थाने के ASI भीम सिंह ने बताया की बहरोड़ के पुराने बस स्टैंड पर नाकेबंदी के दौरान एक युवक को रोककर पूछताछ की तो उसकी शरीर की तलासी के दौरान बगल में एक देशी कट्टा लोवर में लगा हुआ पाया गया. जब उस हथियार के बारे में पूछा तो वो संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया.
पढें- बहरोड़ से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े जसराम पटेल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
जिसके बाद उसको थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम इंद्राज उर्फ कोतवाल निवासी जटगावडा बताया. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पकड़ा गया बदमाश अवैध हथियार हरियाणा के नारनोल से खरीदकर लाया था. जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
पढें- मॉब लिंचिंग में पिता के साथ हम भी मर जाते तो आज जिल्लत ना झेलनी पड़ती- पहलू खान का बेटा
लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस दौरान थाना प्रभारी सुगन सिंह , ASI भीम सिंह सहित क्यूआरटी टीम के साथ पुलिस जाप्ता मौजूद रहा. गौरतलब रहे कि क्षेत्र में पिछले एक साल में दर्जन भर बदमाशो को अवैध हथियार सहित पकड़े थे. लेकिन पुलिस अभी तक इन अवैध हथियार तस्करों को नही पकड़ पाई है.