बहरोड़ (अलवर). जिले में पुलिस ने फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चला रखा है. जिसके तहत पुलिस ने रविवार को 5 हजार के एक इनामी बदमाश हंसराज पुत्र मातादीन गुर्जर निवासी पहाड़ी बहरोड़ को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूध डेयरी पर फायरिंग और आगजनी के मामले में एक साल से फरार चल रहा था.
बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि एक साल पहले बहरोड़ के गोकलपुर गांव में बदमाश हंसराज के बेटे बदमाश विक्रम लादेन निवाशी पहाड़ी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूध डेयरी पर फायरिंग कर चार गाड़ियों में आग लगा दी थी. जिसमें मुख्य आरोपी विक्रम लादेन और उसके 20 साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन उस मामले में विक्रम लादेन का पिता हंसराज गुर्जर एक साल से फरार चल रहा था. जिसके उपर पुलिस अधिक्षक ने 5 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. उसे रविवार को मुखबिर की सूचना पर बहरोड़ के जेनपुरबास गांव से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः खेत जा रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान दम तोड़ा
बता दें कि, पकड़े गए आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. आरोपी के कई बड़े बदमाशों से भी संबंंध हैं. ऐसे में पुलिस को उम्मीद है आरोपी कई बड़े खुलासे कर सकता है.