बानसूर (अलवर). बहरोड़ में हुए फायरिंग मामले को लेकर बानसूर पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. वहीं शनिवार को पुलिस को वायरलेस पर सूचना मिली की कुछ बदमाश बानसूर की ओर गाड़ी लेकर फरार हुए है.
जिसके बाद बानसूर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा किया. जहां पुलिस के लगातार संदिग्ध बोलेरो गाड़ी का पीछा कर रहने पर भी किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
पढ़ें- बहरोड़ थाना मामला: नक्सलियों की तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
जहां बानसूर के मरूधर विद्यालय के सामने वाले मार्ग पर एक संदिग्ध बोलेरो गाड़ी तेज गति से जाती दिखाई दे रही है. जिसके पीछे बानसूर पुलिस बोलेरो गाड़ी का पीछा करते दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी में कुछ बदमाश गाड़ी को तेज गति से भगा कर ले जा रहे हैं. जिनहे पुलिस पकड़ने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है.