ETV Bharat / state

19 दिन से धरने पर बैठे पार्षदों ने मंत्रोच्चार के साथ किया सद्बुद्धि हवन यज्ञ

बानसूर नगरपालिका के पार्षदों ने शुक्रवार को यज्ञ करवाया. पार्षदों की ओर से कहा गया कि ये यज्ञ पालिका प्रशासन व सरकार की सद्बुद्धि के लिए करवाया गया है, ताकि ये आम लोगों की बातों को भी (Councillors performed Sadbuddhi Havan Yajna) सुनें.

Councillors performed Sadbuddhi Havan Yajna
Councillors performed Sadbuddhi Havan Yajna
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 5:32 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर नगरपालिका के पार्षद पिछले 19 दिनों से धरने पर हैं. शुक्रवार को धरनारत पार्षदों की ओर से नगरपालिका परिसर में नगरपालिका प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ कराया गया. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि पिछले 19 दिनों से वो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है. ये पार्षद नगरपालिका में हुए विकास कार्यों के आय-व्यय का ब्यौरा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी पार्षदों की मांगों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं.

वहीं, धरनारत पार्षदों ने नगरपालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि विकास कार्यों में अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार किए हैं. यही वजह है कि वो आय-व्यय का ब्यौरा नहीं दे रहे हैं. ऐसे में जब तक नगरपालिका की ओर से उनकी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें - बानसूर: पूर्व मंत्री ने नगर पालिका के परिसीमन को लेकर जताया विरोध

पार्षद कालूराम पंसारी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - पार्षद कालूराम पंसारी ने बताया कि पार्षद 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं. बावजूद इसके उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हम केवल नगरपालिका में हुए कामकाज के आय-व्यय की जानकारी मांग रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन इसे देने के लिए राजी नहीं है. इसका सीधा मतलब है कि नगर पालिका में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और भ्रष्टाचारियों को ऊपर से संरक्षण मिला है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर नगर पालिका में पार्षदों की नहीं सुनी जा रही है तो आम लोगों की आप कल्पना कर सकते हैं. यही वजह है कि शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया. इस दौरान उपचेयरमैन बनवारी लाल सैनी, नरेंद्र, कमलेश पंसारी, मनोज सोनी, गिर्राज प्रसाद शर्मा, बबलू बाल्मीकि, प्रकाश सैनी सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे.

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर नगरपालिका के पार्षद पिछले 19 दिनों से धरने पर हैं. शुक्रवार को धरनारत पार्षदों की ओर से नगरपालिका परिसर में नगरपालिका प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ कराया गया. इस दौरान पार्षदों ने कहा कि पिछले 19 दिनों से वो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है. ये पार्षद नगरपालिका में हुए विकास कार्यों के आय-व्यय का ब्यौरा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी पार्षदों की मांगों को तवज्जो नहीं दे रहे हैं.

वहीं, धरनारत पार्षदों ने नगरपालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि विकास कार्यों में अधिकारियों ने जमकर भ्रष्टाचार किए हैं. यही वजह है कि वो आय-व्यय का ब्यौरा नहीं दे रहे हैं. ऐसे में जब तक नगरपालिका की ओर से उनकी मांगों को नहीं माना जाता, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें - बानसूर: पूर्व मंत्री ने नगर पालिका के परिसीमन को लेकर जताया विरोध

पार्षद कालूराम पंसारी ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप - पार्षद कालूराम पंसारी ने बताया कि पार्षद 19 दिनों से धरने पर बैठे हैं. बावजूद इसके उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हम केवल नगरपालिका में हुए कामकाज के आय-व्यय की जानकारी मांग रहे हैं, लेकिन पालिका प्रशासन इसे देने के लिए राजी नहीं है. इसका सीधा मतलब है कि नगर पालिका में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और भ्रष्टाचारियों को ऊपर से संरक्षण मिला है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर नगर पालिका में पार्षदों की नहीं सुनी जा रही है तो आम लोगों की आप कल्पना कर सकते हैं. यही वजह है कि शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन और सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ का आयोजन कराया गया. इस दौरान उपचेयरमैन बनवारी लाल सैनी, नरेंद्र, कमलेश पंसारी, मनोज सोनी, गिर्राज प्रसाद शर्मा, बबलू बाल्मीकि, प्रकाश सैनी सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.