ETV Bharat / state

Bansur Enroachment Case : भाजपा प्रदेश मंत्री का शकुंतला रावत पर तंज, पूछा- 500 परिवार बेघर हुए, उनके लिए दिल क्यों नहीं पसीजा ? - Bansur administration Action against encroachment

बानसूर के गांव नांगल लाखा में 1100 सवाई चक जमीन पर खड़ी गेहूं-सरसों की पक्की हुई फसल पर (Bansur Latest News) हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने वीडियो जारी कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि बानसूर विधायक और कैबिनेट मंत्री कहती हैं कि मैं भी एक मां हूं और मेरा कलेजा भी पसीजता है तो 500 परिवारों के बेघर होने पर उनकी सुध अभी तक क्यों नहीं ली.

Mahendra Yadav Targeted Minister Shakuntala Rawat
भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 5:57 PM IST

बानसूर (अलवर). नांगल लाखा में अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर भाजपा नेता महेंद्र यादव ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रशासन चाहता तो किसानों को 8-10 दिन का समय दिया जा सकता था. 500 परिवार बेघर होने से बच जाते और यह नौबत नहीं आती. निश्चित रूप से यह फसल गौ माताओं और जानवरों के काम आ सकती थी. लेकिन बानसूर प्रशासन ने यह मुनासिब नहीं समझा और पूरी पकी हुई खड़ी फसल को बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया.

वहीं, भाजपा मंत्री ने कहा कि लोगों ने सवाई चक जमीन पर फसल कर भी ली तो कोई जुर्म नहीं किया, प्रशासन ने जमीन पर तुरंत (BJP State Minister Mahendra Yadav Alleged Gehlot Gvernment) कार्रवाई कर खड़ी फसल को मिट्टी में मिला दिया. बानसूर प्रशासन गांव भूपसेड़ा की एक महिला की हत्या के मामले में 45 दिन बीत जाने के बावजूद भी खुलासा नहीं कर सका है. वहीं, दूसरी ओर महनपुर का 13 वर्षीय बालक का कंकाल का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. बानसूर में आए दिन फायरिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.

भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने क्या कहा...

उन्होंने बानसूर के युवाओं से अपील करते हुए कहा आप जीतोड़ मेहनत कर पढ़ें, अपने लक्ष्य को पूरा करें, रास्ता से नहीं भटकें. यादव ने कहा कि नांगल लाखा अतिक्रमण मामले में महिलाओं-बच्चों पर मुकदमे दर्ज कर नई-नई धाराएं लगाई गईं हैं. वो किसान हैं और किसान के नजरिए से देखना चाहिए. बानसूर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत पर (Mahendra Yadav Targeted Minister Shakuntala Rawat) टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बानसूर विधायक भी कहती हैं कि वो भी एक मां हैं और उनका कलेजा भी पसीजता है. भाजपा प्रदेश मंत्री तंज कसते हुए कहा कि आपकी सरकार है, आप मंत्री हैं तो क्या मंत्री महोदया ने बेघर हुए 500 परिवारों के आंसू पोछने का काम किया. महेंद्र यादव ने प्रशासन द्वारा फसल को नष्ट करने की निंदा की.

क्या है पूरा मामला ? बानसूर के गांव नांगल लाखा में 1100 बीघा सवाई चक जमीन पर हाईकोर्ट के दिए गए आदेश पर बानसूर प्रशासन ने 5 मार्च को जमीन से (BJP Allegation on Bansur Administration) अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, जहां बानसूर प्रशासन की गाड़ियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसमें 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. वहीं, इस मामले में एक पटवारी का पैर भी फैक्चर हो गया था. उस दिन प्रशासन ने कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद 24 मार्च को फिर दोबारा प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा, जहां चार उपखंड अधिकारियों की मौजूदगी में खड़ी फसल से जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया.

पढ़ें : बानसूर प्रशासन ने 1100 बीघा जमीन को कराया मुक्त, फसल को किया नष्ट

इस दौरान खड़ी फसल को मिट्टी में नष्ट किया गया. इस मामले में महिलाओं-पुरुषों सहित पढ़ने वाले बच्चों पर मामले दर्ज हैं. इसी मामले में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब इस मामले को लेकर विपक्ष पार्टी के नेताओं ने प्रशासन और बानसूर विधायक पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. 10 दिन का समय दिया जाता तो पक्की हुई फसल को प्रशासन अपने अधीन कर फसल की बोली लगवा सकता था या आवारा पशुओं तथा गौशालाओं में डलवाया जा सकता था, लेकिन प्रशासन ने पूरी फसल को मौके पर नष्ट कर अतिक्रमण हटाया.

बानसूर (अलवर). नांगल लाखा में अतिक्रमण हटाने के मामले को लेकर भाजपा नेता महेंद्र यादव ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रशासन चाहता तो किसानों को 8-10 दिन का समय दिया जा सकता था. 500 परिवार बेघर होने से बच जाते और यह नौबत नहीं आती. निश्चित रूप से यह फसल गौ माताओं और जानवरों के काम आ सकती थी. लेकिन बानसूर प्रशासन ने यह मुनासिब नहीं समझा और पूरी पकी हुई खड़ी फसल को बुलडोजर से मिट्टी में मिला दिया.

वहीं, भाजपा मंत्री ने कहा कि लोगों ने सवाई चक जमीन पर फसल कर भी ली तो कोई जुर्म नहीं किया, प्रशासन ने जमीन पर तुरंत (BJP State Minister Mahendra Yadav Alleged Gehlot Gvernment) कार्रवाई कर खड़ी फसल को मिट्टी में मिला दिया. बानसूर प्रशासन गांव भूपसेड़ा की एक महिला की हत्या के मामले में 45 दिन बीत जाने के बावजूद भी खुलासा नहीं कर सका है. वहीं, दूसरी ओर महनपुर का 13 वर्षीय बालक का कंकाल का अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. बानसूर में आए दिन फायरिंग जैसी घटनाएं हो रही हैं.

भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र यादव ने क्या कहा...

उन्होंने बानसूर के युवाओं से अपील करते हुए कहा आप जीतोड़ मेहनत कर पढ़ें, अपने लक्ष्य को पूरा करें, रास्ता से नहीं भटकें. यादव ने कहा कि नांगल लाखा अतिक्रमण मामले में महिलाओं-बच्चों पर मुकदमे दर्ज कर नई-नई धाराएं लगाई गईं हैं. वो किसान हैं और किसान के नजरिए से देखना चाहिए. बानसूर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत पर (Mahendra Yadav Targeted Minister Shakuntala Rawat) टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बानसूर विधायक भी कहती हैं कि वो भी एक मां हैं और उनका कलेजा भी पसीजता है. भाजपा प्रदेश मंत्री तंज कसते हुए कहा कि आपकी सरकार है, आप मंत्री हैं तो क्या मंत्री महोदया ने बेघर हुए 500 परिवारों के आंसू पोछने का काम किया. महेंद्र यादव ने प्रशासन द्वारा फसल को नष्ट करने की निंदा की.

क्या है पूरा मामला ? बानसूर के गांव नांगल लाखा में 1100 बीघा सवाई चक जमीन पर हाईकोर्ट के दिए गए आदेश पर बानसूर प्रशासन ने 5 मार्च को जमीन से (BJP Allegation on Bansur Administration) अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, जहां बानसूर प्रशासन की गाड़ियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. जिसमें 3 गाड़ियों के शीशे टूट गए थे. वहीं, इस मामले में एक पटवारी का पैर भी फैक्चर हो गया था. उस दिन प्रशासन ने कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी. उसके बाद 24 मार्च को फिर दोबारा प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा, जहां चार उपखंड अधिकारियों की मौजूदगी में खड़ी फसल से जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया.

पढ़ें : बानसूर प्रशासन ने 1100 बीघा जमीन को कराया मुक्त, फसल को किया नष्ट

इस दौरान खड़ी फसल को मिट्टी में नष्ट किया गया. इस मामले में महिलाओं-पुरुषों सहित पढ़ने वाले बच्चों पर मामले दर्ज हैं. इसी मामले में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अब इस मामले को लेकर विपक्ष पार्टी के नेताओं ने प्रशासन और बानसूर विधायक पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. 10 दिन का समय दिया जाता तो पक्की हुई फसल को प्रशासन अपने अधीन कर फसल की बोली लगवा सकता था या आवारा पशुओं तथा गौशालाओं में डलवाया जा सकता था, लेकिन प्रशासन ने पूरी फसल को मौके पर नष्ट कर अतिक्रमण हटाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.